Delhi Coaching Centre Deaths: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके के एक कोचिंग सेंटर में तीन UPSC छात्रों की बेसमेंट में पानी भरने से डूबकर मौत हो गई। तीन छात्रों की मौत के बाद अन्य स्टूडेंट्स जमकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। आज दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जमकर बारिश हो रही है और इसकी वजह से फिर ओल्ड राजेंद्र नगर में जलभराव हो गया है।
जलभराव को लेकर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है और उन्होंने कहा कि कमर तक पानी भर चुका है। यह कोई आज की बात नहीं है बल्कि जब भी बारिश होती है तब-तब ऐसी समस्या सामने आती है और प्रशासन की तरफ से इसका कोई समाधान नहीं किया जाता है। वह सभी स्टूडेंट्स बारिश में ही नारेबाजी कर रहे हैं।
बता दें कि दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव IAS कोचिंग के बेसमेंट में स्थित लाइब्रेरी में पानी भरने से 27 जुलाई को तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी। इनमें श्रेया यादव, नेविन डाल्विन और तान्या सोनी का नाम शामिल है। इस मामले में कोचिंग मालिक अभिषेक गुप्ता और कॉर्डिनेटर देशपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर BNS की कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा अन्य 5 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
‘राव स्टडी सर्किल पूरी तरह से जांच…’, हादसे के चार दिन बाद कोचिंग सेंटर ने तोड़ी चुप्पी
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने की छात्रों से मुलाकात
दिल्ली की मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने बुधवार को दिल्ली की मेयर शेली ओबेरॉय के साथ तीन यूपीएससी उम्मीदवारों की दुखद मौत पर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मुलाकात की। मुलाकात के बाद आतिशी ने कहा कि मैंने राजेंद्र नगर में घटना स्थल पर यूपीएससी के स्टूडेंट्स से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने छात्रों से कई वादे भी किए हैं। इनमें जैसे ही इस घटना की जांच पूरी हो जाएगी, बड़े या छोटे सभी जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। कोचिंग सेंटरों के लिए कानून लाया जाएगा।
आतिशी ने कहा कि कोचिंग सेंटरों की महंगी फीस पर लगाम लगाई जाएगी। किराया, ब्रोकरेज, छात्रों की सुविधा और सिक्योरिटी जैसै मुद्दों को भी कानून में शामिल किया जाएगा। मेयर के फंड से दिल्ली के मुख्य कोचिंग हब में सरकारी लाइब्रेरी-रीडिंग रूम बनाए जाएंगे। केजरीवाल सरकार छात्रों के साथ खड़ी है। हम उनकी सुरक्षा और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेंगे।