दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज शाम द इंडियन एक्सप्रेस के खास प्रोग्राम ‘एक्सप्रेस अड्डा’ में शिरकत करेंगी। एक्सप्रेस अड्डा में रेखा गुप्ता द इंडियन एक्सप्रेस की नेशनल ओपिनियन एडिटर वंदिता मिश्रा के सवालों के जवाब देंगी। रेखा गुप्ता तीन बार दिल्ली नगर निगम की पार्षद रह चुकी हैं और इस साल की शुरुआत में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में पहली बार विधायक चुनी गईं।
रेखा गुप्ता ने अपने सियासी करियर की शुरुआत छात्र जीवन में ही शुरू कर दी थी। वह 90 के दशक में RSS की स्टूडेंट विंग एबीवीपी की सदस्य रहीं। वह साल 1996-97 में एबीवीपी की तरफ से दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ का चुनाव लड़ीं और अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुईं।
2007 में जीता दिल्ली की राजनीति का पहला चुनाव
वर्तमान में शालीमार बाग विधानसभा सीट की विधायक रेखा गुप्ता साल 2007 में पहली बार एमसीडी पार्षद चुनी गईं। इस साल दिल्ली के सीएम पद की शपथ लेने के बाद मार्च महीने में उन्होंने उन्होंने पहली बार 1 लाख करोड़ रुपये के महत्वाकांक्षी बजट अनुमान के हिस्से के रूप में कई योजनाओं की घोषणा की, जिनमें स्वच्छ यमुना से लेकर गड्ढा मुक्त सड़कें और हाल ही में प्राइवेट स्कूल फीस रेग्यूलेशन जैसी बड़ी घोषणाएं शामिल हैं।
(एक्सप्रेस अड्डा इंडियन एक्सप्रेस समूह द्वारा आयोजित की जाने वाली अनौपचारिक बातचीत की एक सीरिज है। इसमें बदलाव के केंद्र में रहने वाले लोगों को शामिल किया जाता है। पिछले मेहमानों में नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन, विदेश मंत्री एस जयशंकर, परम पावन दलाई लामा, परोपकारी बिल गेट्स और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शामिल हैं।)