CM Rekha Gupta Excise Policy: दिल्ली में शराब नीति या फिर एक्साइज नीति को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता कोई बड़ा फैसला ले सकती हैं। अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में राजधानी में अवैध रूप से बिकने वाली शराब पर पूरी तरह रोक लग जाएगी, इसके अलावा भी कई दूसरे बदलाव किए जाएंगे।
क्या नई शराब नीति आएगी?
एक अधिकारी ने इस बारे में कहा कि अभी तक कागज पर इस योजना को लेकर कुछ नहीं है, लेकिन मंथन जरूर चल रहा है, वर्तमान में जो पॉलिसी चल रही है, उसमें कुछ बदलाव कर रिवेन्यू बढ़ाने की कोशिश होगी। इसके अलावा एनसीआर से अवैध तरीके से आने वाली शराब पर रोक लगनी है। अभी निजी प्लेयर्स को इसमें शामिल करने की कोई तैयार नहीं है। जून तक तो पुरानी वाली योजना ही चलेगी, आगे भी पुश की जा सकती है, जब तक कोई नई योजना आकार ना ले ले।
दिल्ली की रेखा सरकार को अब केंद्र से मिलेगा अतिरिक्त फंड
वैसे इस बारे में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी बड़ा ऐलान किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा कि आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। अवैध शराब तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगेगी और राजस्व वृद्धि सुनिश्चित की जाएगी। राजस्व की कोई भी हानि नहीं होने दी जाएगी। हमारी सरकार पारदर्शी और प्रभावी आबकारी नीति के लिए प्रतिबद्ध है।
CAG रिपोर्ट में क्या खुलासा?
जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी ने जब से दिल्ली में अपनी सरकार बनाई है, सीएजी की कई रिपोर्ट विधानसभा पटल में रखी गई हैं। उसी कड़ी में पिछली सरकार की आपकारी नीति को लेकर दावा हुआ कि उस वजह से दिल्ली को 2000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। आम आदमी पार्टी इसे जरूर खारिज करती है, लेकिन बीजेपी चुनाव के दौरान भी हमलावर थी और अभी भी हमलावर दिखाई दे रही है।
वैसे इस कथित शराब घोटाले में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को जेल हुई थी, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जेल गए थे और संजय सिंग को भी सलाखों के पीछे जाना पड़ा था। वर्तमान में तीनों जमानत पर बाहर हैं और कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। अगर इस कथित शराब घोटाले के बारे और जानना है, इस खबर का रुख करें