दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र पर उनके रविवार को दिए गए बयान को लेकर उन पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने ऐसा बयान देकर अपने वैध पैसों के लिए बैंकों के बाहर लाइन में खड़े लोगों का अपमान किया है। केजरीवाल ने अपने टि्वटर अकाउंट पर मोदी के उस बयान की वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘लाइनों में खड़े लोगों के लिए यह बड़ा अपमान है।’ कांग्रेस के आनंद शर्मा ने भी निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी का यह बयान ‘असंवेदनशील’ है। उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘जो लाखों लोग और सरकारी कर्मचारी बैंकों के बाहर लाइन में खड़े हैं वे घोटालेबाज हैं?’ इनके साथ ही प्रशांत भूषण ने कहा, ‘भ्रष्ट साथी जैसी अंबानी और अडानी को छोड़ दिया गया है। जो छोटे लोग अपने पैसे बदलवाने के लिए बैंकों के बाहर खड़े हैं, पीएम मोदी उनका मजाक उड़ा रहे हैं।’ बता दें, पीएम मोदी ने रविवार को और रैली संबोधित करते हुए कहा था, ‘कैसे कैसे लोग, टूजी घोटाला, कोयला घोटाला, अरबों-खरबों, मालूम है ना, आज चार हजार रुपए बदलने के लिए लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है।’ पीएम मोदी ने जापान यात्रा से लौटकर पहली बार देश को संबोधित किया है। पीएम 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने का ऐलान करने के बाद जापान यात्रा पर चले गए थे।
रैली में भावुक होते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘कुछ ताकतें मेरे खिलाफ हैं, वे मुझे जीने नहीं देंगी। वे मेरी जिंदगी खत्म कर सकते हैं क्योंकि उन्होंने 70 साल में लूट मचाई है, वह खतरे हैं, लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं।’ गोवा में रविवार को लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैंने घर-परिवार, सब देश के लिए छोड़ दिया। जनता से 30 दिसंबर तक का वक्त चाहिए उसके बाद देश जो सजा देगा मुझे मंजूर होगी। सबकुछ गरीब लोगों के लिए कर रहे हैं। 50 दिनों के लिए लोगों का साथ चाहिए।’ साथ ही उन्होंने कहा, ‘जो लोग पहले चवन्नी गंगा में नहीं डालते थे अब 500-1000 के नोट वहां डाल रहे हैं।’
केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोला हमला, देखें वीडियो:
https://youtu.be/TbWbl-OUMg0
This is the biggest insult to the people standing in queues. https://t.co/SJHT4dhTTi
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 13, 2016
यहां देखें पीएम मोदी के बयान का वीडियो-
#WATCH: PM Modi says, "Those involved in big scams, now have to stand in long queues to take out Rs 4000." pic.twitter.com/SA19ULRvMJ
— ANI (@ANI) November 13, 2016
गौरतलब है कि मोदी ने जापान दौरे पर रविवार को भी 500-1000 के मुद्दे को छेड़ा था। जापान में भारतीय समुदाय के लोगों के बीच अपने 26 मिनट के भाषण में पीएम मोदी ने काले धन के खिलाफ 31 दिसंबर के बाद भी कार्रवाई करने का संदेश दिया। मोदी ने कहा, ‘कुछ लोग सोचते हैं कि 30 दिसंबर के बाद कोई कार्रवाई नहीं होगी। तो आज में ऐलान करना चाहूंगा कि ये स्कीम पूरी होने के बाद कोई दूसरा आपको ठिकाने लगाने के लिए नहीं आएगा इसकी गारंटी मैं नहीं लेता। मैं इस बात को स्पष्ट मानता हूं कि बिना हिसाब के अगर कुछ भी आया हाथ, तो उसका देश जब से आजाद हुआ, उसका हिसाब चेक करने वाला हूं।’
वीडियो में देखें- 500, 1000 के नोट बदलवाने जा रहे हैं? रखें इन बातों का ध्यान

