Rekha Gupta Shalimar Bagh: मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद से ही रेखा गुप्ता एक्शन मोड में हैं। वह लगातार दिल्ली सरकार के सभी विभागों की बैठक ले रही हैं और कई जगहों पर जमीन पर उतरकर लोगों से मिल रही हैं। इसी क्रम में रेखा गुप्ता गुरुवार को अचानक शालीमार बाग में एक सरकारी स्कूल में पहुंचीं और वहां उन्होंने पीने के पानी और अन्य इंतजामों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने स्कूल मैनेजमेंट से जुड़े लोगों की क्लास भी लगाई।

रेखा गुप्ता ने कहा कि सरकारी स्कूल में सभी इंतजामों को दुरुस्त किया जाना चाहिए। बताना होगा कि रेखा गुप्ता शालीमार बाग विधानसभा सीट से ही विधायक हैं। मुख्यमंत्री ने शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 55 के शालीमार गांव चौक, मैक्स रोड, हैदरपुर गांव चौक सहित अन्य क्षेत्रों में पेयजल, सफाई और सड़कों की स्थिति का निरीक्षण करने के लिए अधिकारियों के साथ दौरा किया।

इस राज्य में कांग्रेस की सरकार मुस्लिम ठेकेदारों को देने जा रही 4% आरक्षण, BJP ने किया कड़ा विरोध

मुख्यमंत्री ने स्कूल मैनेजमेंट से जुड़ी मैडम से कहा कि यहां पीने के पानी की परेशानी है और यह ठीक बात नहीं है, इसे ठीक कराया जाना चाहिए। उन्होंने इस दौरान अन्य इंतजामों को भी देखा। मुख्यमंत्री ने स्थानीय नागरिकों से उनकी समस्याओं पर बात की और उनके फीडबैक के आधार पर अधिकारियों को जल, सड़कों और गंदगी से संबंधित समस्याओं का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के हर व्यक्ति का स्नेह और आशीर्वाद ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है और उनकी समस्याओं का समाधान और सपनों को साकार करना ही सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए वह प्रतिबद्ध हैं।

देहरादून में सील किए गए 11 मदरसे, मुस्लिम सेवा संगठन बोला- मदरसा चलाने के लिए किसी मान्यता की जरूरत नहीं

बताना होगा कि 70 विधानसभा सीटों वाली दिल्ली की विधानसभा में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि आम आदमी पार्टी को केवल 22 सीट मिलीं। कांग्रेस का इस बार भी खाता नहीं खुल सका।

बीजेपी कार्यकर्ताओं को बताया था हनुमान

कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को हनुमान बताया था और कहा था कि पार्टी के हनुमान बनकर जो काम आप लोगों ने किया है, वर्षों की तपस्या, मेहनत, निष्ठा और समर्पण के साथ आज की ये जीत उसका नतीजा है।

बब्बर खालसा के आतंकी से बरामद हुए खतरनाक हथियार, क्लिक कर जानिए यूपी डीजीपी ने क्या बताया?