Rekha Gupta Delhi CM News: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की नई सरकार बनने के बाद वह एक्शन मोड में नजर आ रही है। यमुना को स्वच्छ बनाना बीजेपी के अहम वादों में से एक था। इसी वजह से शपथ लेने के कुछ घंटों बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपनी पूरी कैबिनेट के साथ यमुना नदी के तट पर पहुंची और आरती की। हालांकि, सीएम ऑफिस में केजरीवाल की एक निशानी आज भी कायम दिख रही है, जिससे आम आदमी पार्टी भी खुश होगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 25 जनवरी 2022 में एक फैसला लिया था कि अब से दिल्ली सरकार के सभी ऑफिस में अंबेडकर और भगत सिंह की फोटो लगेंगी और किसी भी राजनेता की फोटो नहीं होगी। आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के समारोह के दौरान यह ऐलान किया था। साथ ही उन्होंने कहा था कि अब से सभी सरकारी ऑफिस में मुख्यमंत्री की फोटो भी नहीं होगी।

मुख्यमंत्री ऑफिस में केजरीवाल की छाप

दिल्ली के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शपथ ली। इसके बाद वह दिल्ली सचिवालय में पहुंची। यहां पर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठीं तो पीछे बाबासाहेब अंबेडकर और भगत सिंह की फोटो लगी हुई थी। इसको लगाने का फैसला पूर्व सीएम केजरीवाल ने दिया था। 2022 में आम आदमी पार्टी ने इन दोनों महापुरुषों की तस्वीरें दिल्ली और पंजाब के सभी ऑफिस में लगवाई थी।

मोहल्ला क्लीनिक-बसों में फ्री राइड को लेकर बड़ा फैसला

अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया

दिल्ली सरकार 25 फरवरी को विधानसभा में लंबे समय से लंबित नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक यानी सीएजी की रिपोर्ट पेश करेगी। पिछली आम आदमी पार्टी सरकार के वित्तीय और प्रशासनिक प्रदर्शन की जांच करने वाली रिपोर्ट दोनों दलों के बीच राजनीतिक खींचतान के केंद्र में रही थी। दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने बीजेपी विधायक अरविंदर सिंह लवली को दिल्ली विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। विधानसभा बुलेटिन के अनुसार, आठवीं दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र 24 फरवरी को शुरू होगा, जिसमें सुबह नवनिर्वाचित विधायकों के लिए शपथ ग्रहण समारोह होगा, उसके बाद दोपहर में अध्यक्ष का चुनाव होगा। 25 फरवरी को उपराज्यपाल वीके सक्सेना सदन को संबोधित करेंगे। इसके बाद सीएजी रिपोर्ट पेश की जाएगी। कहां रहेंगी दिल्ली की नई CM पढ़ें पूरी खबर…