दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मंगलवार (16 अगस्त) को जन्मदिन था। इस दिन केजरीवाल 48 साल के हो गए। इस मौके पर उन्हें देशभर से बधाई के संदेश मिले। संदेशों में क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग, गीतकार विशाल डडलानी, एक्टर रितेश देशमुख और फिल्ममेकर शिरीश कुंदीर शामिल थे। वहीं राजनीतिक गलियारों से उन्हें कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बधाई संदेश मिले। इन संदेशों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैसेज भी था। नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर लिखा, ‘दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई। मैं उनकी लंबी उम्र और अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करता हूं।’
अच्छी सेहत वाली बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पीएम मोदी यहां पर केजरीवाल की तबीयत का जिक्र कर रहे थे। केजरीवाल को खांसी की वजह से काफी परेशानी रहती है और इसके लिए वह दो बार विपश्यना के लिए भी जा चुके हैं। केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी के संदेश का जवाब भी दिया। उन्होंने बधाई देने के लिए प्रधानमंत्री को शुक्रिया बोला। हालांकि, केजरीवाल अपना 48वां जन्मदिन दिल्लीवालों के साथ नहीं मना पाए क्योंकि उन्हें गुजरात जाना था। केजरीवाल अक्षरधाम मंदिरों के मुखिया ‘प्रमुख स्वामी महाराज’ के अंतिम दर्शन के लिए गुजरात पहुंचे थे। स्वामी महाराज दुनिया भर में मशहूर थे और उनके भक्त दुनिया के हर कोने में मौजूद हैं। यहां तक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनको काफी मानते थे। महाराज ने शनिवार (13 अगस्त) को अंतिम सांस ली थी। उनको याद करते हुए पीएम मोदी भावुक भी हो गए थे। महाराज ने देश-विदेश में 713 मंदिर बनवाए हुए हैं। अमेरिका के न्यू जर्सी में जो मंदिर उनकी संस्था द्वारा बनवाया जा रहा है वह दुनिया में हिंदुओं का सबसे बड़ा मंदिर होगा।
देखिए किसने क्या ट्वीट किया-
Birthday greetings to Delhi CM @ArvindKejriwal. I pray for his long life and good health.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 16, 2016
Thank u so much sir. https://t.co/SadCCp96du
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 16, 2016
Happy birthday @ArvindKejriwal Ji. Wishing you good health and a long life ahead
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 16, 2016
Thank u so much Mamta di https://t.co/KE48ErhbMJ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 16, 2016
Happy Birthday @ArvindKejriwal .
May you be blessed with good health,no cold & good work.— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 15, 2016
Thank u so much Virender ji https://t.co/zksW0lkIIW
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 16, 2016

