दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार की सीबीआई रेड को लेकर केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्‍होंने कहा- राजेंद्र जी तो बहाना हैं, केजरीवाल निशाना हैं। दिल्‍ली सचिवालय में मीडिया से केजरीवाल ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डरते नहीं है और भ्रष्‍टाचार के खिलाफ अंत तक लड़ते रहेंगे। उन्‍होंने कहा कि अगर उनका बेटा भी भ्रष्‍टाचार का आरोपी हुआ तो उसे भी जेल भेजने में देर नहीं करेंगे। केजरीवाल ने सवाल किया कि आखिर सीबीआई ने दूसरे विभागों में छापेमारी क्‍यों नहीं की, जहां उसे फाइलें मिल भी सकती थीं। उसने मेरे दफ्तर में क्‍यों फाइलें खोजीं। उन्‍होंने यह सवाल भी किया कि जब राजेंद्र कुमार पर लगे आरोप शीला दीक्षित के मुख्‍यमंत्रित्‍व काल के हैं तो उनके मंत्रियों से सीबीआई ने फाइलें क्‍यों नहीं मांगी। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि सीबीआई असल में डीडीसीए (डेल्‍ही डिस्ट्रिक्‍ट क्रिकेट एसोसिएशन) से जुड़ी फाइलें ढूंढने आई थी, ताकि जिसमें अरुण जेटली फंस रहे हैं।
उधर, सीबीआई का कहना है क‍ि उसने अरविंद केजरीवाल के दफ्तर पर छापा नहीं मारा है। छापामारी दिल्‍ली और यूपी के 14 ठिकानों पर की गई। इसके लिए कोर्ट से वारंट पहले ही ले लिया गया था। रेड में 13 लाख रुपए मिलने की भी खबर है। अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर दावा किया कि उनके दफ्तर पर छापामारी हुई है। उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कायर और मनोरोगी भी कहा। इसके बाद ट्विटर पर केजरीवाल का मजाक भी उड़ाया गया। यह मामला संसद में भी उठा। भाजपा ने केजरीवाल से मोदी को कायर कहने के लिए माफी की मांग की।

जिस राजेंद्र कुमार के यहां छापेमारी हुई, उनके खिलाफ शिकायत दिल्‍ली सरकार के एक पुराने अफसर ने की है। शिकायत इस साल जून में की गई थी। इसमें क्‍या आरोप लगाए गए हैं, पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।   

Read Also:

CBI रेड के बाद Twitter पर केजरीवाल का ऐसे उड़ा मजाक, देखें

Arvind Kejriwal News, CBI raids Arvind Kejriwal Office, YoAAPsoCongress, अरविंद केजरीवाल
मंगलवार को सीबीआई ने नई दिल्‍ली सचिवालय बिल्डिंग में छापा मारा। इसी बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दफ्तर है। उन्‍होंने आराेप लगाया कि उनके दफ्तर पर छापा मारा गया और वहां की फाइलें खंगाली गईं। जबकि सीबीआई का कहना है कि छापा केजरीवाल के सेक्रेटरी के दफ्तर पर मारा गया था। सोशल साइट के जरिए छापे की खबर केजरीवाल द्वारा सार्वजनिक किए जाने के बाद वहां कई लोग उनका मजाक उड़ाने लगे। देखिए केजरीवाल का मजाक उड़ाने के लिए ट्विटर पर कैसे-कैसे पोस्‍ट किए गए।