तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रही एअर इंडिया फ्लाइट AI2455 की रविवार रात चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस फ्लाइट में कांग्रेस सचिव और सांसद केसी वेणुगोपाल सहित कई संसद सदस्य सवार थे। कांग्रेस एमपी ने कहा कि उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद तेज झटके लगे। लगभग एक घंटे बाद कैप्टन ने बताया कि फ्लाइट में सिग्नल की खराबी है और फ्लाइट को चेन्नई की ओर डायवर्ट कर दिया गया। लगभग दो घंटे तक हम चेन्नई एयरपोर्ट के ऊपर चक्कर लगाते रहे।

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI 2455 जिसमें मैं, कई सांसद और सैकड़ों यात्री सवार थे आज भयावह रूप से त्रासदी के करीब पहुंच गई। देरी से शुरू हुई उड़ान एक कष्टदायक यात्रा में बदल गई। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद तेज झटके लगे। लगभग एक घंटे बाद कैप्टन ने बताया कि फ्लाइट में सिग्नल की खराबी है और फ्लाइट को चेन्नई की ओर डायवर्ट कर दिया गया। लगभग दो घंटे तक हम चेन्नई एयरपोर्ट के ऊपर चक्कर लगाते रहे।”

किस्मत से बच गए – केसी वेणुगोपाल

केसी वेणुगोपाल ने आगे पोस्ट में लिखा, “पहली बार उतरने की कोशिश में एक डरावना पल आया, जब पता चला कि एक और विमान उसी रनवे पर था। उस पल में कैप्टन ने विमान को ऊपर उठाया, जिससे विमान में सवार सभी लोगों की जान बच गई। दूसरी कोशिश में फ्लाइट ने सेफ लैंडिंग की। हम पायलट की सूझबूझ और किस्मत से बच गए। यात्रियों की सुरक्षा किस्मत पर निर्भर नहीं हो सकती। मैं आग्रह करता हूं डीजीसीए और सिविल एविएशन मिनिस्ट्री इस घटना की तुरंत जांच करे, जवाबदेही तय करे और यह सुनिश्चित किया जाए कि ऐसी चूक फिर कभी न हो।”

दिल्ली एयरपोर्ट से नहीं भर सके उड़ान

रनवे पर नहीं था कोई दूसरा विमान – एअर इंडिया

एअर इंडिया ने कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल की पोस्ट के जवाब में लिखा, “हम साफ करना चाहते हैं कि चेन्नई की ओर फ्लाइट डायवर्ट करने का फैसला एक संदिग्ध तकनीकी समस्या और खराब मौसम की स्थिति के कारण एहतियाती था। चेन्नई एयरपोर्ट पर पहली बार उतरने के प्रयास के दौरान चेन्नई एटीसी द्वारा गो-अराउंड का निर्देश दिया गया था, न कि रनवे पर किसी अन्य विमान की उपस्थिति के कारण। हमारे पायलट ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए अच्छी तरह ट्रेंड हैं और इस मामले में उन्होंने एसओपी का पालन किया। हम समझते हैं कि ऐसा अनुभव परेशान करने वाला हो सकता है और हमें इस असुविधा के लिए खेद है। हालांकि, सुरक्षा हमेशा हमारी प्राथमिकता है। आपकी समझ के लिए धन्यवाद।” एअर इंडिया फ्लाइट में दो पैसेंजर्स को क्या दिखा?