देश की राजधानी दिल्ली के लुटियंस इलाके में बीते सोमवार को हडकंप मच गया था। लुटियंस इलाके में स्थित तुगलक रोड के हाई सिक्यॉरिटी जोन में 18 मार्च को एक ही नंबर की दो एसयूवी कारों को पुलिस ने पकड़ा था। सबसे पहले दोनों कारों को वीआईपी सिक्योरिटी में शामिल सुरक्षाकर्मियों ने देखा था और इसके बाद उन्होंने दिल्ली पुलिस को सूचना दी।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि आईपीसी की धारा 482 और 471 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और सिल्वर गाड़ी का मालिक फरीदाबाद का रहने वाला है। जैसे ही 18 मार्च शाम 6:19 बजे पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए शिकायत मिली, तुरंत पुलिस ने दोनों कारों को कब्जे में ले लिया। इसके बाद कारों की जांच की गई लेकिन उसमे से कुछ बरामद नहीं हुआ।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल तुगलक रोड पर दो इनोवा क्रिस्टा गाड़ियां खड़ीं थीं। इनमें से एक सिल्वर और दूसरी सफेद कलर की थी। दोनों ही गाड़ियों पर का नंबर HR87J3289 था। इसके बाद जब पुलिस ने इसकी जांच की तो पता चला कि सिल्वर रंग की गाड़ी असली थी और उसका चेचिस नंबर मैच कर रहा था जबकि दूसरे का मैच नहीं कर रहा था। सफेद रंग की इनोवा का असली नंबर HR38AD9391 था, जो चेचिस से मैच हो रहा था लेकिन उसपर भी HR87J3289 लिखा था।
तुगलक लेन में कई केंद्रीय मंत्रियों के आवास
तुगलक लेन में कई केंद्रीय मंत्रियों के आवास हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। सफ़ेद इनोवा का एक टायर पंक्चर भी था और इसपर दावा भी किसी ने नहीं किया है। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गाड़ी को यहां पार्क किसने और क्यों किया था।
सफ़ेद इनोवा का नंबर बदला गया है। ऐसे में पुलिस इस एंगल पर जांच कर रही है कि क्या किसी साजिश को अंजाम दिया जाना था? हालांकि अभी तक इस मामले पर पुलिस की ओर से कोई विस्तृत बयान नहीं दिया गया है। दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।