शनिवार शाम देश की राजधानी नई दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने की वजह से तीन छात्रों की मौत हो गई। घटना के बाद चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में कई घंटों के बाद छात्रों की शव निकाले जा सके।
डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्द्धन ने शनिवार शाम जानकारी दी, ”शाम 7 बजे हमें सूचना मिली कि राजेंद्र नगर में एक यूएसपीसी कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भर गया है। कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। आज शाम हुई भारी बारिश के कारण हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि पूरे बेसमेंट में पानी कैसे भर गया। बचाव कार्य जारी है।”
दोषी को बख्शा नहीं जाएगा- आतिशी
मामले को लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “दिल्ली में शाम हुई भारी बारिश के कारण एक दुर्घटना की खबर है। राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने के की खबर है। दिल्ली फायर विभाग और NDRF मौके पर है। दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक भी वहां पर हैं। मैं हर मिनट घटना की खबर ले रहीं हूं। ये घटना कैसे घटी, इसकी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस घटना के लिए जो भी ज़िम्मेदार है, उसको बक्शा नहीं जाएगा।”
आतिशी ने मुख्य सचिव को घटना पर मजिस्ट्रेट जांच शुरू करने और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। वहीं AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, “राजेंद्र नगर इलाके में बेसमेंट में पानी भरने से एक यूपीएससी छात्र की डूबने से मौत हो गई। यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है। इस बच्चे के परिवार पर क्या बीत रही होगी इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। अभी कुछ दिन पहले ही पटेल नगर में करंट लगने से एक छात्र की मौत हो गई थी। इस घटना के लिए जवाबदेही तय की जानी चाहिए। लापरवाही के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।”
मेयर शैली ओबेरॉय ने क्या कहा?
ओल्ड राजेंद्र नगर पहुंचीं मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा, “घटना की जानकारी मिलते ही विधायक दुर्गेश पाठक और मैं तुरंत यहां आए। हमने सुना है कि एक नाला या सीवर, अचानक फ्लैश फल्ड की तरफ फट गया और बेसमेंट में पानी भर गया। जांच और बचाव कार्य जारी है। कुछ समय में सब कुछ साफ हो जाएगा। कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति, चाहे वह एमसीडी हो या कोई और विभाग, बख्शा नहीं जाएगा। यह आरोप लगाने का समय नहीं है। हमें राजनीति से ऊपर उठकर कार्रवाई करनी चाहिए…”
विधायक जी से लगातार नाले की सफाई की मांग की जा रही थी- बांसुरी स्वराज
नई दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज ने इस घटना के लिए स्थानीय विधायक दुर्गेश पाठक और अरविंद केजरीवाल ने को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि ये बच्चे यहां अपना भविष्य बनाने आए थे। लेकिन सीएम अरविंद केजरीवाल और विधायक दुर्गेश पाठक की सरकार ने स्थानीय लोगों की एक भी गुहार नहीं सुनी। लोग दुर्गेश पाठक से पिछले एक हफ्ते से नालों की सफाई करवाने की मांग कर रहे थे। सड़क पर अभी भी 2.5 फीट पानी भरा हुआ है।
स्थानीय विधायक ने दी ये जिम्मेदारी
स्थानीय विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि यह लो-लाइन एरिया है। इसी लाइन से पानी बहता है। यहां अचानक एक जगह से नाली या सीवर टूट गया है और पानी बेसमेंट में भर गया है… टीमें अपना काम कर रही हैं। बीजेपी पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी को बताना चाहिए कि पिछले 15 साल से उनका पार्षद हैं, नाला क्यों नहीं बना। एक साल में सारे नाले नहीं बन सकते। राजनीति की कोई जरूरत नहीं है।
केजरीवाल और एमसीडी के भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए- बीजेपी
ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना पर मीडिया से बात करते हुए दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “अरविंद केजरीवाल, आतिशी और उनकी सरकार के भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए… दिल्ली नगर निगम के भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए। नाले की सफाई क्यों नहीं हुई, इसकी जांच होनी चाहिए। क्या वे इसकी जांच का आदेश देंगे…”