Delhi Elections 2025: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में सियासी टकराव बढ़ रहा है। इस बीच नई दिल्ली से प्रत्याशी और बीजेपी के पूर्व सांसद परवेश साहिब सिंह वर्मा ने आम आदमी पार्टी पर एक नया हमला बोला है। परवेश वर्मा ने कहा है कि दिल्ली में आप का चुनाव प्रचार करने के लिए पंजाब से सरकारी टीचर्स और कर्मचारी आए हैं।

परवेश वर्मा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री, पंजाब के सभी मंत्री और विधायक केवल नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के लिए यहां आए हैं। पंजाब नंबर की हजारों गाड़ियां यहां घूम रही हैं। परवेश वर्मा ने सवाल उठाया है कि उन गाड़ियों में कौन हैं? गणतंत्र दिवस की तैयारियां चल रही हैं, वो लोग कौन सा बड़ा काम करने जा रहे हैं जिससे हमारी सुरक्षा से समझौता हो जाएगा?

आज की बड़ी खबरें

परवेश वर्मा ने केजरीवाल पर क्या लगाए आरोप?

बीजेपी नेता और केजरीवाल के खिलाफ ताल ठोक रहे परवेश वर्मा ने कहा कि पंजाब के सरकारी कर्मचारियों द्वारा यहां चीनी सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। कॉलोनी इंडिया गेट के नजदीक होने के कारण कुछ लोगों ने पुलिस से शिकायत की। जब वे पकड़े गए तो उन्होंने कहा कि AAP ने उन्हें सीसीटीवी लगाने के लिए भेजा था।

पूर्व सांसद परवेश वर्मा ने कहा कि इस मामले में चुनाव आयोग और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दिल्ली में एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा जबकि वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी।

जब दिल्ली में केजरीवाल की झाड़ू लाई ‘सुनामी’, कांग्रेस हो गई थी पूरी तरह साफ… कहानी 2015 चुनाव की

केजरीवाल के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं परवेश वर्मा

बता दें कि परवेश वर्मा पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे और पूर्व सांसद हैं। बीजेपी ने उन्हें नई दिल्ली सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। यह वही सीट है, जहां से केजरीवाल पिछले तीन चुनाव जीत चुके हैं और चौथी पर चुनावी मैदान में हैं। अरविंद केजरीवाल ने 2013 में इस सीट पर दिल्ली की तत्कालीन सीएम शीला दीक्षित को हराया था। अब कांग्रेस ने इसी सीट पर केजरीवाल के सामने शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को चुनावी मैदान में उतार दिया है, जिसके चलते इस सीट पर सियासी पारा काफी चढ़ा हुआ है।

सौरभ, कांग्रेस या फिर भाजपा… ग्रेटर कैलाश में किसके हैं चांस?

गौरतलब है कि दिल्ली में लगातार 10 साल से आम आदमी पार्टी की सरकार है। वहीं दो चुनाव में एक तरफ जहां बीजेपी दहाई अंक तक की सीटें नहीं हासिल कर पाई है, तो दूसरी ओर कांग्रेस का पिछले दो चुनाव में खाता भी नहीं खुला है।2025 विधानसभा चुनाव के लिए अब 5 फरवरी को वोटिंग होनी है, और 8 फरवरी को रिजल्ट घोषित हो जाएगी।

अब यह देखना होगा कि क्या AAP दस साल की सत्ता विरोधी लहर से पार पाने में कामयाब होती है, या बीजेपी कांग्रेस उसका किला ध्वस्त करने में सफल हो जाते हैं। दिल्ली चुनाव से जुड़ी अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।