दिल्ली पर ज़हरीली धुंध की चादर छाई हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, इंडिया गेट के आसपास का AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) बुधवार सुबह 358 रहा जिसे ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रखा गया है। एम्स के आसपास भी धुंध की परत छाई हुई है। इलाके का AQI 348 है। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण अपने चरम पर है। बुधवार सुबह सड़कों पर धुंध की मोटी परत छाई हुई है। लोगों को सांस लेने में समस्या आ रही है। दिल्ली के अधिकतर इलाकों का एक्यूआई इस दौरान 350 से अधिक दर्ज किया गया है जिसे ‘बेहद खराब’माना जाता है। प्रदूषण को देखते हुए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने GRAP-3 के प्रावधान को लागू कर दिया है। इसके लागू होते ही गैर-जरूरी निर्माण कार्य पर रोक लग गई है।
GRAP-3 लागू होने के बाद NCR में निर्माण, पुराने डीजल वाहनों पर रोक सहित कई गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने लोगों को सलाह दी है कि वे घर से बाहर निकलने पर N95 मास्क पहनें और अनावश्यक यात्रा से बचें। बच्चों और बुजुर्गों को पूरी तरह घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है। दिल्ली सरकार ने जिलाधिकारियों, पुलिस और स्थानीय निकायों को सभी निजी कार्यालयों को 50 प्रतिशत कर्मचारियों के लिए WFH लागू करने का आदेश अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया
कश्मीर में बढ़ी ठंड
बुधवार को कश्मीर में ठंड और बढ़ गई और श्रीनगर में मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई जहां तापमान शून्य से 3.9 डिग्री सेल्सियस कम रहा। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि घाटी में अधिकतर जगहों पर पारा शून्य से नीचे चला गया है। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में स्थित कोनिबल घाटी का सबसे ठंडा इलाका रहा, जहां तापमान शून्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि पहलगाम टूरिस्ट रिजॉर्ट में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया, जबकि गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने 2 दिसंबर तक पूरे कश्मीर में मुख्य रूप से शुष्क मौसम रहने का अनुमान जताया है और रात के तापमान में और गिरावट की संभावना व्यक्त की गई है।
Delhi-NCR AQI LIVE: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ी सख्ती
बढ़ते प्रदूषण को लेकर उद्योगों में सख्ती कई गई है. दिल्ली-एनसीआर के जिले जैसे- गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में BS-III पेट्रोल और BS-IV की डीजल कारों पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही बढ़ते प्रदूषण के कारण इंटर स्टेट डीजल बसों के दिल्ली में प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. इसमें सिर्फ CNG, इलेक्ट्रिक और BS-VI की बसों को छूट मिलेगी.
मुंबई पर धुंध की परत
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई पर धुंध की एक पतली परत छाई हुई है. शहर की वायु गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है.
कैसी है गाजियाबाद की वायु गुणवत्ता?
aqi.in के अनुसार, इस समय गाजियाबाद का AQI 294 है। यह गंभीर श्रेणी में आता है।
Delhi-NCR AQI LIVE: अगले पांच दिन तक खराब रहेगी दिल्ली की वायु गुणवत्ता
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 335 दर्ज किया गया जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है। दिल्ली पिछले 12 दिन से लगातार खराब वायु गुणवत्ता से जूझ रही है। दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार, अगले पांच दिन के लिए वायु गुणवत्ता 'गंभीर' से 'बहुत खराब' श्रेणी में रह सकती है।
Delhi-NCR AQI LIVE: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सलाह
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने लोगों को सलाह दी है कि वे घर से बाहर निकलने पर N95 मास्क पहनें और अनावश्यक यात्रा से बचें। बच्चों और बुजुर्गों को पूरी तरह घर के अंदर रहने और HEPA फिल्टर वाले एयर प्यूरीफायर का उपयोग करने की सलाह दी गई है।
नोएडा का AQI
प्रदूषण की बात करें तो ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 414, नोएडा का 409 रहा जो खतरनाक श्रेणी में आता है. इसके आलावा चंडीगढ़ का एक्यूआई 306, मेरठ का 297 और देहरादून का एक्यूआई 155 दर्ज किया गया.
Delhi AQI LIVE Updates: साउथ एक्सटेंशन की हवा बेहद खराब
दिल्ली में साउथ एक्सटेंशन के पास जहरीली धुंध की चादर छाई हुई है। CPCB के अनुसार, इलाके का AQI 348 है, जिसे 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया है।
Delhi AQI LIVE Updates: इंडिया गेट के पास धुंध की चादर
दिल्ली में इंडिया गेट के पास ज़हरीली धुंध की चादर छाई हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, इलाके का वायु गुणवत्ता सूचकांक 358 है, जिसे 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया है।
Delhi AQI LIVE Updates: गाजीपुर का AQI बेहद ख़राब
दिल्ली के गाजीपुर इलाके में ज़हरीली धुंध की चादर छाई हुई है। सीपीसीबी (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के अनुसार, इलाके का AQI 363 है, जिसे 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया है।

