Delhi Air Pollution News: राजधानी दिल्ली में हवा का हाल बेहाल है। हर तरफ प्रदूषण का कहर है और आम लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग की ओर से आदेश पारित हुआ है कि दिल्ली की सड़कों पर BS3 पेट्रोल और BS 4 डीजल की फॉर व्हीलर उतारने पर 20 हजार का चालान किया जाएगा।
आनंद विहार में AQI 866 तक पहुंच गया है और आज सुबह से गंभीर श्रेणी में है। लोधी रोड इलाके में एक्यूआई 438 दर्ज किया गया है जबकि जहांगीरपुरी में 491, आरके पुरम इलाके में 486 और IGI एयरपोर्ट (टी3) के आसपास 473 दर्ज किया गया है। दिल्ली में पांचवीं कक्षा तक की सभी प्राथमिक कक्षाएं निलंबित कर दी गई हैं। कुछ बड़े वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है। माना जा रहा है कि पराली जलाने के मामलों में आई बढ़ोतरी के रहते दिल्ली का यह हाल हुआ है। दिल्ली सरकार ने इस मामले को लेकर आपात मीटिंग 12 बजे बुलाई है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की उप-समिति ने दिल्ली और एनसीआर में तत्काल प्रभाव से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चरण III के तहत ‘गंभीर’ वायु प्रदूषण के उपायों को लागू कर दिया गया है।
वायु प्रदूषण की स्थिति पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) का कहना है, “विभिन्न शहरों में वायु गुणवत्ता बुलेटिन में गंभीर स्थिति दिखाई देती है। इसलिए, इन शहरों में वायु प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए तुरंत कार्रवाई की आवश्यकता है ताकि निवासियों के लिए बेहतर वायु गुणवत्ता सुनिश्चित किया जा सके।” एनजीटी ने उन राज्यों के मुख्य सचिवों से जवाब मांगा है, जहां शहरों का AQI गंभीर, बहुत खराब और खराब स्तर तक गिर गया है। उन्हें तत्काल कार्रवाई करने और ट्रिब्यूनल के समक्ष की गई कार्रवाई पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा, “जिस दिल्ली को अमेरिका ने सबसे हरा-भरा और स्वच्छ शहर का पुरस्कार दिया था उसी दिल्ली को आज सब लोग प्रदूषित कह रहे हैं। मेट्रो और सरकारी परियोजनाओं में देरी होगी तो स्वाभाविक है कि धूल उड़ेगी। सड़कें टूटी हुई हैं, इससे ज्यादा शर्म की बात क्या होगी कि पिछले 8 सालों में दिल्ली में एक भी नया परिवहन माध्यम नहीं लाया गया है।”
दिल्ली में वायु प्रदूषण पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली का कहना है, ”मेट्रो प्रोजेक्ट में देरी हुई, फ्लाईओवर बदले गए तो धूल बढ़ेगी। पिछले नौ साल में आप परिवहन के नए साधन के लिए एक भी नई नीति नहीं बना पाए हैं। इसके लिए केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों जिम्मेदार हैं। सरकारों को पूरे साल काम करने की जरूरत है।”
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली सहित दिल्ली कांग्रेस के नेताओं ने प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी और प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी को लेकर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
#WATCH दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली सहित दिल्ली कांग्रेस के नेताओं ने प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी और प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी को लेकर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/t6sRtnmVO9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2023
दिल्ली कांग्रेस प्रमुख ने कहा, “दिल्ली सरकार को वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 15 दिन पहले कदम उठाने चाहिए थे। बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में देरी हो रही है, जबकि सार्वजनिक परिवहन प्रणाली ध्वस्त हो गई है, जिससे शहर में निजी वाहनों का उपयोग बढ़ गया है। यह वायु प्रदूषण में योगदान दे रहा है।”
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर और GRAP-3 उपायों के सख्त कार्यान्वयन के मुद्दे पर दिल्ली सचिवालय में सभी संबंधित विभागों के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
वायु प्रदूषण के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का भी बयान सामने आया है। सीएम योगी ने कहा, “परसों सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण पर पंजाब, हरियाणा, यूपी और दिल्ली समेत 5-6 राज्यों को नोटिस जारी किया. दिल्ली जाते समय मैं गाजियाबाद में उतरा, जैसे ही मैं विमान से बाहर निकला, मेरी आंखों में जलन होने लगी और मुझे एहसास हुआ कि यह धुंध के कारण था। जब मैंने पराली जलाने और औद्योगिक प्रदूषण से प्रभावित क्षेत्रों को देखने के लिए नासा के उपग्रह चित्रों की जांच की तो पता चला कि पूरा पंजाब और उत्तरी भाग हरियाणा में सबसे ज्यादा पराली जलाई गई है।”
On the issue of air pollution, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "The day before yesterday Supreme Court issued notices to 5-6 states including Punjab, Haryana, UP and Delhi on pollution. On my way to Delhi, I landed at Ghaziabad, as soon as I stepped out of the aircraft my… pic.twitter.com/yOAJMn8NVE
— ANI (@ANI) November 3, 2023
कनॉट प्लेस का स्मॉग टॉवर बंद है । लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से 2021 में इसका उद्घाटन किया गया था। इसे लेकर अब कई तरह के सवाल उठने लगे हैं।
#WATCH | Delhi's "Smog Tower" at Connaught Place is locked up and not operational. It was inaugurated in 2021 at a cost of around Rs 20 Crores.
— ANI (@ANI) November 3, 2023
The air quality in Delhi is in 'Severe' category today as per CPCB (Central Pollution Control Board). pic.twitter.com/2FZlp9jZ88
दिल्ली में वायु प्रदूषण पर बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के छाती और श्वसन रोग विभाग के प्रधान निदेशक डॉ. संदीप नायर ने कहा, “यह एक खतरनाक स्तर है। यह एक गैस चैंबर है। अगर आप बाहर जाते हैं, आंखों में जलन और गले में दर्द हो सकता है। हमारी ओपीडी 20-30 प्रतिशत बढ़ गई है। जब जहरीली हवा शरीर में जाएगी तो हर अंग पर असर करेगी.। हमें काम करने के लिए बाहर जाना होगा। अपने आप को ढकें और मास्क पहनें, स्वस्थ आहार लें और खुद को हाइड्रेट करें।”
#WATCH | On air pollution in Delhi, Dr. Sandeep Nayar, Principal Director, Chest and Respiratory Diseases, BLK-Max Super Speciality Hospital, says, "…This is a dangerous level. This is a gas chamber. If you go out, there is irritation in the eyes and pain in the throat of… pic.twitter.com/1RbpGmoU9i
— ANI (@ANI) November 3, 2023
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “दिल्ली में सांस लेना मुश्किल हो रहा है। अगर बच्चे घर से बाहर निकल रहे हैं तो उनके फेफड़े खराब होने का खतरा है। दिल्ली में रहने वाले लोगों की औसत जीवन अवधि 12 साल कम हो गई है। उन्होंने इस दिशा में कोई गंभीर कदम नहीं उठाया, प्रयास करना तो दूर की बात है।”
#WATCH | Delhi | BJP MP Manoj Tiwari says, "Breathing in Delhi is becoming tough. Children are under the threat of suffering lung damage if they are stepping out of their houses. The average life span of people living in Delhi has been reduced by 12 years. This is what Arvind… pic.twitter.com/6FHzMhBYLI
— ANI (@ANI) November 3, 2023
दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज से एएनआई ड्रोन कैमरा फुटेज में शहर धुंध की मोटी चादर में डूबा हुआ दिखाई दे रहा है। सीपीसीबी (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता आज ‘गंभीर’ श्रेणी में है।
#WATCH | Latest ANI drone camera footage from Signature Bridge in Delhi shows the city shrouded in a thick blanket of haze.
— ANI (@ANI) November 3, 2023
The air quality in Delhi is in 'Severe' category today as per CPCB (Central Pollution Control Board). pic.twitter.com/cSWsP3QGRy
दिल्ली में वायु प्रदूषण पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला कहते हैं ने कहा,”अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली एक गैस चैंबर बन गई है। उन्होंने कुछ नहीं किया है। प्रदूषण से निपटने के लिए वह पंजाब में पराली जलाने को जिम्मेदार मानते थे। अब पंजाब में AAP सरकार है… लेकिन पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ गई हैं। उनकी सरकार केंद्र, उत्तर प्रदेश और हरियाणा को दोषी ठहराएगी। आज दिल्ली के लोग अगर इस हवा में सांस लेते हैं तो यह खतरनाक है।”
#WATCH | On air pollution in Delhi, BJP leader Shehzad Poonawalla says, "…Delhi has become a gas chamber under Arvind Kejriwal… He has ensured that AQI levels are at their highest in the last four to five years. He has done nothing to tackle pollution; he used to blame… pic.twitter.com/FCjv5LxBTF
— ANI (@ANI) November 3, 2023
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सरकार लगातार नीतियों पर काम कर रही है, पिछले साल 13-14 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए थे जहां लगातार प्रदूषण बढ़ रहा था। अब इनकी संख्या 4 से 5 है। पूरे उत्तर में भारत में AQI की ऐसी ही स्थिति है। अगले 15 दिन दिल्ली के लिए बेहद नाजुक हैं, इसे देखते हुए GRAP 3 नियम लागू किया गया है। हमने आज दोपहर 12 बजे सभी संबंधित विभागों की बैठक बुलाई है। हम देख रहे हैं कि नियम और नीतियां तो बन और निर्देशित हो रही हैं। एक बड़ी चुनौती है।
#WATCH | Delhi Environment Minister Gopal Rai says, "We are continuously working on policies. Last year, 13–14 hotspots were identified where there was a continuous increase in pollution… Now their numbers are 4 to 5… In the whole of North India, there is this kind of… pic.twitter.com/4Eq4fvGFmr
— ANI (@ANI) November 3, 2023
नोएडा में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है। नोएडा सेक्टर 125 में AQI 400 पर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में; सेक्टर 62 में 483, सेक्टर 1 में 413 और सेक्टर 116 में 415 पर ‘गंभीर’ श्रेणी में है।
#WATCH | Uttar Pradesh | Air quality in Noida continues to deteriorate. Latest visuals from the city.
— ANI (@ANI) November 3, 2023
AQI in Noida Sector 125 at 400 in 'Very Poor' category; in Sector 62 at 483, Sector 1 at 413 and Sector 116 at 415 in 'Severe' category. pic.twitter.com/AEx6GbbGOH
राजधानी में प्रदूषण का स्तर इस सीजन में पहली बार गुरुवार को गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। माना जा रहा है कि प्रदूषण अभी और ज्यादा बढ़ने वाला है। सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) घोषणा की है कि दिल्ली के सभी सरकारी और निजी प्राथमिक विद्यालय अगले दो दिन तक बंद रहेंगे। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक यह स्तर वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में माना जाता है। लोधी रोड इलाके में AQI 438, जहांगीरपुरी में 491, आरके पुरम इलाके में 486 और आईजीआई एयरपोर्ट (टी3) के आसपास 473 है।
शुक्रवार को दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार हो चुका है। दिल्ली में ग्रैप-3 लागू किया गया है। ग्रैप-3 की पाबंदिया लगने के बाद दिल्ली में कमर्शियल वाहनों और ट्रकों की एंट्री पर रोक लग गई है। GRAP-3 नॉर्म्स लागू होने के साथ सभी गैर-आवश्यक निर्माण और तोड़फोड़ के कार्यों पर रोक लग गई है। इसके अलावा BS-III पेट्रोल और BS-VI डीजल वाहनों के लिए दिल्ली में प्रवेश करने पर रोक लग जाएगी। राज्य परिवहन विभाग की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी किए जाएंगे।
पढ़ें : https://www.jansatta.com/rajya/grap-3-restriction-implemented-in-delhi-aqi-know-guideline/3066571/
दिल्ली में वायु प्रदूषण पर सर गंगा राम अस्पताल के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. धीरेन गुप्ता ने कहा कि प्रदूषण बच्चों को ज्यादा प्रभावित करने वाला है। डॉ. धीरेन गुप्ता ने कहा, “एक बार जब आप गर्भावस्था में इसके संपर्क में आ जाते हैं तो इसकी बहुत अधिक संभावना होती है। एक अजन्मे नवजात शिशु को बाद में एलर्जी हो सकती है। शैशवावस्था में, फेफड़ों और अन्य क्षेत्रों में रीमॉडलिंग होती है। यह उनके जीवन को प्रभावित करता है। यह स्मोकिंग करने जैसा है। यह न केवल उन रोगियों को प्रभावित करता है जिन्हें एलर्जी है या अस्थमा है, बल्कि सामान्य लोग भी प्रभावित होते हैं। सुबह जल्दी या देर शाम को बाहर जाने से बचने की कोशिश करें क्योंकि उस समय प्रदूषण का स्तर बहुत अधिक होता है। ज़्यादा से ज़्यादा आप N95 मास्क पहन सकते हैं।”
#WATCH | On air pollution in Delhi, Dr. Dhiren Gupta, senior pediatrician, Sir Ganga Ram Hospital, says, "Pollution is going to impact more the pediatric age group than adults… Once you are exposed in pregnancy, there are very high chance that an unborn newborn will be allergic… pic.twitter.com/IY6DD3UNFy
— ANI (@ANI) November 3, 2023