दिल्ली के रानी बाग में आवार कुत्तों की मदद के लिए गए एनजीओ सदस्यों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। ‘Neighborhood Woof’ नामक एनजीओ चलाने वाली आयशा क्रस्टीनिया का कहना है कि दिल्ली के रानी बाग में कुछ आवार कुत्तों की मदद के लिए वह अपने सहयोगियों के साथ वहां पहुंची थी। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनके साथ मारपीट की। लहुलुहान हालत में आयशा ने ट्विटर पर वीडियो जारी कर अपनी आप बीती बताई है।

खून से सने कपड़ों में आयशा कहती है, मैं आजादपुर पुलिस स्टेशन में खड़ी हूं। हम कुछ कुत्तों को बचा रहे थे इस दौरान हमें स्थानीय लोगों ने पीटा। हमें हमेशा ऐसा झेलना पड़ता है और चुप करा दिया जाता है। इस बार हमने आवाज उठाने की ठानी तो हमारे साथ यह सलूक किया गया।

वह वीडियो में अपने साथियों को भी दिखा रही हैं जिनके साथ मारपीट की गई है। उनकी गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया गया है। आयशा कहती है कि अब यह रूटीन हो गया है। पुलिस की तरफ कैमरा करते हुए वह कहती हैं कि देखिए पुलिस भी हमें नहीं सुन रही है। दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाती मालीवाल ने इस मामले में संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि यह काफी शर्मनाक घटना है कोई बेजुबानों की मदद कर रहा है और उनपर इस तरह से हमला किया जा रहा है। मालीवाल ने कहा कि महिला आयोग आयशा के लगातार संपर्क में है।

पुलिस ने इस मामले एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि एनजीओ के लोगों से स्थानीय लोगों ने उनके बारे में पूछताछ की। इस दौरान इन लोगों के बीच कहासुनी हो गई। जब एनजीओ के लोगों ने वहां से भागने की कोशिश की तो वहां मौजूद कुछ लोगों को गाड़ी से टक्कर लगी और तीन लोगों को मामूली चोटें आईं। मामले की जांच की जा रही है।