दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक पेंट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। उस आग की वजह से अभी तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग फैक्ट्री में फंसे बताए जा रहे हैं, उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू चलाया जा रहा है। इस समय मौके पर 22 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिश जारी है। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
अभी तक आग का कारण साफ नहीं हुआ है, लेकिन सारी प्राथमिकता लोगों को बचाने पर दी जा रही है। पूरे इलाके में धुंआ-धुंआ हो चुका है, पास के सभी मकानों को भी खाली करवा दिया गया है। चिंता की बात ये है कि अभी भी पेंट फैक्ट्री में कई लोग फंसे हुए हैं, उन्हें बचाने की कोशिश जारी है। घटना के जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें आग की बड़ी लपटें दिखाई दे रही हैं, धुएं का एक बड़ा गुबार भी डरा रहा है।
अब ये कोई पहली बार नहीं है जब राजधानी दिल्ली में इस तरह की आग की घटना देखने को मिली हो। यहां की कई संक्रीण गलियों में ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। कई बार इसमें प्रशासन की लापरवाही सामने आती है तो कभी दूसरे कारणों की वजह से अग्निकांड देखने को मिल जाते हैं। अब अलीपुर घटना को लेकर फायर ब्रिगेड भी चिंतित है। अधिकारियों का कहना है कि आग काफी विक्राल है।
पिछले महीने दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में भी भीषण आग लग गई थी। उस आग में भी कई लोगों की झुलसकर मौत हुई। तब शॉर्ट सर्किट आग का कारण माना गया था। उस घटना में तो एक ही परिवार के सदस्यों की जान गई थी। वहां पर गलियां भी ज्यादा पतली थी, उसी वजह से रेस्क्यू करने में भी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था।