दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया था। इसमें एक शख्स की मौत हुई और पांच लोग घायल बताए गए। हादसे की वजह से टर्मिनल 1 से उड़ान भरने वाली सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया। अब केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू ने ऐलान किया है कि सभी यात्रियों को उनका पैसा वापस मिलेगा, जिनकी भी फ्लाइट रद्द हुई है, उन्हें उनकी टिकट का पैसा वापस दिया जाएगा।
इसके अलावा देश के जितने भी एयरपोर्ट हैं, उनके इंफ्रास्ट्रक्चर की विस्तार से जांच की जाएगी। इसके आदेश भी सरकार की तरफ से जारी हो चुके हैं। इस बात पर भी जोर दिया गया है कि जब तक दिल्ली का टर्मिनल वन सुचारू रूप से चालू नहीं हो जाए, फ्लाइट के किराए नहीं बढ़ाए जाएंगे। वैसे अभी के लिए कुछ एयरलाइन्स द्वारा यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। इंडिगो एयरलाइन टी2 टर्मिनल: 7428748308, Т3 टर्मिनल: 7428748310, स्पाइसजेट टी3 टर्मिनल: 0124 – 4983410/0124 – 7101600 9711209864
अब जानकारी के लिए बता दें कि राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह से ही तेज बारिश देखने को मिल रही है। माना जा रहा है कि उस बारिश की वजह से ही दिल्ली एयरपोर्ट के टर्निमल 1 पर इतना बड़ा हादसा हो गया। चश्मदीदों ने बताया है कि उस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, तुरंत दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची थीं। अब राहत कार्य तो पूरा हो चुका है, लेकिन सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
बताया गया है कि दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 का निर्माण 2008-09 में हुआ था। निजी ठेकेदारों द्वारा इसका निर्माण किया गया था। अब जांच इस बात की होनी है कि छत सिर्फ बारिश की वजह से गिरी है या फिर इसमें कोई लापरवाही भी रही है। इस मामले की बात करें तो दिल्ली पुलिस भी एक्शन में आ चुकी है। उसकी तरफ से अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, बताया जा रहा है कि आईपीसी की धारा 304ए, 337 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।