उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में आज एक स्कूल बस के पलट जाने से उसमें सवार कम से कम 12 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए और अन्य बच्चों को मामूली चोटें लगीं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल बच्चों को निकटवर्ती सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर और अरुणा आसफ अली सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बस में सिविल लाइंस स्थित रुकमणि देवी और विक्टोरिया गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूलों के करीब 30 छात्र थे।
अधिकारी ने कहा, हादसा सुबह करीब आठ बजे उस समय हुआ, जब बस आईएसबीटी फ्लाईओवर से आ रही थी। कुछ पैदल यात्री सड़क पार कर रहे थे।
चालक ने बस को रोकने की कोशिश में ब्रेक लगाए। ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरान चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई।