Amanatullah Khan Arrested: आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ाने वाली है। ओखला से पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। वक्फ बोर्ड घोटाले से जुड़े मामले में ईडी ने यह कार्रवाई की है। सोमवार सुबह ही अमानतुल्लाह खान ने एक वीडियो जारी किया था और कहा था कि ईडी की टीम उनके घर पहुंची है और उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश करेगी।

बताया जा रहा है कि सुबह 7 बजे ईडी की टीम अमानतुल्लाह के आवास पर पहुंची थी। इसके बाद उनकी काफी देर तक बहस हुई। इसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई। सात अफसरों की टीम अमानतुल्लाह के घर पर पहुंची थी।

Live Updates
15:12 (IST) 2 Sep 2024
Amanatullah Khan Arrested LIVE: बदल गया जांच एजेंसियो का मकसद- अमानतुल्लाह खान

वहीं मंत्री गोपाल राय ने कहा, "आज केंद्रीय जांच एजेंसियो का मकसद किसी भी मामले की जांच करना नहीं अपितु सिर्फ और सिर्फ आम आदमी पार्टी के नेताओं और विधायकों को परेशान करना एंव झूठे मुकदमे लगाकर जेल में बंद करना रह गया है।"

14:30 (IST) 2 Sep 2024
Amanatullah Khan Arrested LIVE: सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार की आलोचना की

Amanatullah Khan Arrested LIVE: दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को आप नेताओं के उत्पीड़न के लिए केंद्र पर एजेंसियों के ‘‘दुरुपयोग’’ का आरोप लगाते हुए उसकी आलोचना की और इसे ‘‘खुलेआम गुंडागर्दी’’ बताया। भारद्वाज ने दावा किया कि जांच एजेंसी को कथित धन शोधन मामले में उनकी पार्टी के नेता के खिलाफ अब तक कोई सबूत नहीं मिला है।

13:45 (IST) 2 Sep 2024
Amanatullah Khan Arrested LIVE: ईडी की टीम अमानतुल्लाह खान को लेकर पहुंची कार्यालय

अमानतुल्लाह खान को लेकर ईडी की टीम अपने कार्यालय पहुंच गई है। यहां पर अमानतुल्लाह खान से पूछताछ होगी।

13:33 (IST) 2 Sep 2024
Amanatullah Khan Arrested LIVE: तानाशाह के ज़ुल्म के आगे क्रांतिकारी नहीं झुकेंगे- अमानतुल्लाह खान

अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी ने लिखा, "तानाशाह के ज़ुल्म के आगे क्रांतिकारी नहीं झुकेंगे। BJP की ED ने फ़र्ज़ी केस में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान जी को हिरासत में लिया। BJP वाले हमें जितना दबाने की कोशिश करेंगे, हमारी आवाज़ उतनी मुखर होगी।"

13:27 (IST) 2 Sep 2024
Amanatullah Khan Arrested LIVE: ED का बस यही काम रह गया है- मनीष सिसोदिया

अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कार्रवाई पर मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी आवाज को दबाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “ED का बस यही काम रह गया है। BJP के खिलाफ उठने वाली हर आवाज़ को दबा दो, तोड़ दो, जो टूटे नहीं, दबे नहीं उसे गिरफ्तार करके जेल में डाल दो।”

13:18 (IST) 2 Sep 2024
Amanatullah Khan Arrested LIVE: संपत्तियों को अवैध तरीके से किराए पर देने का आरोप

अमानतुल्लाह खान पर आरोप यह भी है कि वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने इसकी कई संपत्तियों को अवैध तरीके से किराए पर देने का काम किया था।

13:16 (IST) 2 Sep 2024
Amanatullah Khan Arrested LIVE: अमानतुल्लाह खान पर क्या आरोप?

अमानतुल्लाह खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने 32 ऐसी भर्तियां की जिन्हें लेकर किसी भी नियम का पालन नहीं हुआ और सभी गाइडलाइन्स को ताक पर रख दिया गया। आरोप के अनुसार उन अवैध भर्तियों के खिलाफ ज्ञापन तक जारी किया गया था।

13:15 (IST) 2 Sep 2024
Amanatullah Khan Arrested LIVE: बिना सबूत गिरफ़्तार किया गया- अमानतुल्लाह खान

अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर संजय सिंह ने कहा, "ये दादागिरी बहुत महंगी पड़ेगी भाजपाईयों, दिल्ली में बुरी तरह हारोगे। अमानतुल्लाह खान को जबरन बिना सबूत गिरफ़्तार किया गया है।"

13:00 (IST) 2 Sep 2024
Amanatullah Khan Arrested LIVE: अमानतुल्लाह खान को ईडी ने किया गिरफ्तार

ओखला से आम आदमी पार्टी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। वक्फ बोर्ड घोटाले से जुड़े मामले में ईडी ने यह कार्रवाई की है।