भारत की राजधानी दिल्ली ने एक बार फिर डरा दिया है। यहां चाहे वह 5 साल की बच्ची हो, या कोई युवा लड़की या फिर 50 वर्षिय महिला कोई भी सुरक्षित नहीं।
यह मामला द्वारका इलाके का है जहां, एक 5 साल की मासूम बच्ची से रेप की शर्मनाक घटना घटी है। बच्ची के माता-पिता की शिकायत पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
सूत्रों की मानें तो यह घटना द्वारका नॉर्थ इलाके की है। मासूम बच्ची के साथ रेप का आरोपी पड़ोस में रहने वाला शख्स है।
पुलिस ने बच्ची का मेडिकल करवा कर बिट्टू के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया है।