Dehradun Rape Case: दिल्ली से उत्तराखंड के देहरादून जा रही एक रोडवेज की बस में एक नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। नाबालिग के साथ दरिंदों ने इतनी बर्बरता की है कि उसकी मानसिक स्थिति तक खराब हो गई है। इस घटना का पता चलते ही पुलिस ने एक्शन लिया है और SSP ने ड्राइवर, कंडक्टर समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। लड़की का मेडिकल करा लिया गया है, जिसकी मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है।
जानकारी के अनुसार पीड़िता उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की रहने वाली बताई जा रही है। वारदात के बाद से नाबालिग की मानसिक स्थिति बेहद खराब बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार लड़की 12 अगस्त को दिल्ली के ISBT से उत्तराखंड रोडवेज से देहरादून पहुंची थी। खबर है कि आधी रात के साथ दुष्कर्म की बात सामने आई है।
CBI लगातार तीसरे दिन आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष से पूछताछ करेगी
Gang Rape Case पर SSP का बयान
घटना को लेकर देहरादून SSP का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है, दुष्कर्म के आरोप में बस के ड्राइवर समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
इस मामले में ISBT की CWC की पर्यवेक्षक ने बताया कि 13 अगस्त की सुबह नाबालिग लड़की सुबह 2 बजे से ढाई बजे के बीच बदहवास स्थिति में मिली थी। बच्ची की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही थी। उन्होंने बताया कि लड़की के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं है और न ही ब्लीडिंग की पुष्टि हुई है।
लड़की को भेजा गया वेलफेयर सेंटर
उन्होंने कहा कि घटना के दौरान बच्ची को अंदरूनी चोटें आईं हैं, या नहीं, इसकी फिलहाल कोई पुष्टि नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक लड़की को वेलफेयर सेंटर भेज दिया गया है और मामले की जांच पुलिस को सौंप दी गई है।
पीड़िता ने बताया है कि वह मूल रूप से पंजाब की निवासी है, और उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। लड़की के बहन और जीजा ने उसे 11 अगस्त को घर से निकाल दिया था। इसके बाद वह पंजाब से दिल्ली, फिर मुरादाबाद होते हुए देहरादून पहुंची थी। किशोरी ने बताया कि जिस बस में वह सवार थी, वह लाल रंग की थी।