रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लंदन में एक समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने ब्रिटेन के दौरे पर कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए पीएम मोदी ने काफी प्रयास किया। राजनाथ सिंह ने खुलासा सकते हुए कहा कि पीएम मोदी के प्रयासों से रूस-यूक्रेन युद्ध चार से पांच घंटे तक रुका रहा। लंदन में इंडिया हाउस में एक सामुदायिक स्वागत समारोह में राजनाथ सिंह ने कहा कि चीन को भारत का प्रतिद्वंद्वी माना जाता है, लेकिन हम चीन को अपना प्रतिद्वंद्वी नहीं मानते हैं, शायद चीन ऐसा मानता है। हम किसी को भी अपना प्रतिद्वंद्वी नहीं मानते।”
राजनाथ सिंह ने कहा कि 2020 में, भारत और चीन के बीच आमना-सामना हुआ और हमारे सुरक्षा बलों ने जो बहादुरी दिखाई, शायद यही कारण है कि चीन का भारत के प्रति नजरिया बदल गया है। उन्हें एहसास हो गया है कि भारत अब कमजोर नहीं है। पहले हम रक्षा उपकरणों के आयातक सबसे बड़े हुआ करते थे, लेकिन अब जब रक्षा वस्तुओं के निर्यात की बात आती है तो हम शीर्ष 25 देशों में हैं।”
राजनाथ ने की ऋषि सुनक से मुलाकात
राजनाथ सिंह ने यहां 10 डाउनिंग स्ट्रीट में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात कर विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। इस मुलाकात में रक्षा, व्यापार और क्षेत्रीय मुद्दे के एजेंडे पर बातचीत की गई। 22 साल बाद कोई डिफेंस मिनिस्टर ब्रिटेन के दौरे पर पहुंचा है।
राजनाथ सिंह ने अपने दौरे पर कहा कि चीन के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स के एक लेखक ने भी भारत को लेकर एक लेख लिखा है। उन्होंने कहा कि हम किसी को अपना दुश्मन नहीं देखते लेकिन ये बात दुनिया जानती है भारत और चीन के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं। हम सभी के साथ अपने रिश्ते बेहतर करना चाहते हैं।
इनपुट-एजेंसी
