जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना मुख्यालय पर रविवार को हुए आतंकी हमले  में मारे जाने वाले जवानों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। रविवार को आतंकी हमले में घायल होने के बाद सिपाही के विकास जनार्दन को दिल्ली के आर एंड आर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने सोमवार को दम तोड़ दिया। इससे पहले इस हमले में 17 जवानों के शहीद होने और करीब 32 जवानों के घायल होने की खबर थी। सोमवार को श्रीनगर में आतंकी हमले में शहीद हुए 17 जवानों की पुष्पांजलि अर्पित की गई।

वहीं, दूसरी ओर उरी आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास 7 आरसीआर पर हाई लेवल मीटिंग चल रही है। बैठक में पाकिस्तान को हर अंतरराष्ट्रीय मंच से अलग-थलग किए जाने की रणनीति पर सहमति बनी। इस मीटिंग में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।

सेना ने जारी की उरी हमले में शहीद हुए जवानों की लिस्ट

1)- सूबेदार करनैल सिंह (जम्मू-कश्मीर)
2)- हवलदार रवि पॉल (जम्मू-कश्मीर)
3)- सिपाही राकेश सिंह (बिहार)
4)- सिपाही जावरा मुंडा (झारखंड)
5)- सिपाही नईमन कुजुर (झारखंड)
6)- सिपाही उके जनराव (महाराष्ट्र)
7)- हवलदार एनएस रावत (राजस्थान)
8)- सिपाही गणेश शंकर (उत्तर प्रदेश)
9)- नायक एसके विदार्थी (बिहार)
10)- सिपाही बिस्वजीत घोरई (पश्चिम बंगाल)
11)- लांस नायक जी शंकर (महाराष्ट्र)
12)- सिपाही जी दलई (पश्चिम बंगाल)
13)- लांस नायक आरके यादव (उत्तर प्रदेश)
14)- सिपाही हरिंदर यादव (उत्तर प्रदेश)
15)- सिपाही टीएस सोमनाथ (महाराष्ट्र)
16)- हवलदार अशोक कुमार सिंह (बिहार)
17)- सिपाही राजेश कुमार सिंह (उत्तर प्रदेश)

गौरतलब है कि उरी हमले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को न बख्शने की बात कही थी। आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा- हम इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं और देश को भरोसा दिलाते हैं कि इस हमले के पीछे जो भी हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उरी हमले में मारे गए जवानों को श्रृद्धांजलि देते हुए कहा कि देश उनकी सेवा को हमेशा याद रखेगा। मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।