सरकारी न्यूज चैनल दूरदर्शन के एक कैमरामैन (वीडियो जर्नलिस्ट) ने गुजारत में उसकी जान बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया किया। बुधवार (31 अगस्त) को उस शख्स ने कहा, ‘मुझे ऐन मौके पर बचा लेने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया करना चाहता हूं। यह मेरे लिए नई जिंदगी जैसा है।’ दरअसल, पीएम मोदी गुजरात के सौराष्ट्र में मंगलवार (30 अगस्त) को सौनी परियोजना का उद्घाटन करने के लिए गए थे। वहां बांध से पानी छोड़ा ही जाने वाला था कि पीएम मोदी ने नीचे खड़े फोटोग्राफर्स को देख लिया। फिर पीएम ने फटाफट उन लोगों को वहां से हटने के लिए कहा। ANI ने वीडियो और फोटोज भी दिखाए थे कि कैसे दूरदर्शन का कैमरा पानी में बह जाता है। जहां पर पानी आया वहीं पर कुछ देर पहले पत्रकार खड़े थे। गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने भी उस घटना का जिक्र किया था। पटेल ने बताया था, ‘उन्होंने अचानक से देखा कि कुछ कैमरामैन और फोटोग्राफर्स पानी छोड़े जाने की जगह पर खड़े थे। कुछ देर पहले ही पानी की तेज धारा छोड़ी गई थी और वह तेजी से उनकी ओर बढ़ रही थी। वह उन्हें बहा ले जाती।’ प्रधानमंत्री ने ताली बजाकर और हाथ से इशारे करके उन्हें हटने के लिए कहा था। पटेल ने कहा, ‘अगर पीएम ने उन्हें अलर्ट नहीं किया होता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।’
गौरतलब है कि सौराष्ट्र क्षेत्र में पानी सप्लाई के लिए सौनी योजना का पीएम मोदी ने मंगलवार को उद्घाटन किया। इस परियोजना के जरिए हर तीन साल में सूखे की मार झेलने वाले सौराष्ट्र को सरदार पटेल बांध से पानी मिलेगा। योजना के अनुसार नर्मदा नदी का पानी पहले चरण में 10 और फिर 115 छोटे बड़े बांधों में लाया जाएगा। इस पर करीब 12 हजार करोड़ रुपये और खर्च होंगे और पांच हजार गांवों को लाभ मिलेगा। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया जो कि पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी की गुजरात में यह पहली जनसभा थी।
Read Also: ‘पीएम मोदी ने इस तरह बचाई कई कैमरापर्सन और फोटोग्राफर्स की जान, हो सकता था बड़ा हादसा’
I was saved in the nick of time,want to thank PM Modi, this is like a new life for me: DD cameraman pic.twitter.com/C8zO2vboRM
— ANI (@ANI) August 31, 2016

