नेपाली विदेश मंत्री महेंद्र पांडे ने कहा है कि नेपाल सार्क शिखर सम्मेलन में भारत और पाकिस्तान के नेताओं को साथ लाकर द्विपक्षीय संबंधों में गतिरोध खत्म करने के लिए दोनों देशों के बीच मध्यस्थता को तैयार है।
पांडे ने ‘न्यूज 24’ चैनल के एक कार्यक्रम में कहा,‘शिखर बैठक से इतर नेपाल भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता कर सकता है।’ उन्होंने कहा,‘दोनों देशों के प्रधानमंत्री बिगड़ने रिश्तों में सुधार करने के पक्ष में है त्और नेपाल यह पहल करेगा।’
उधर, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष के बीच मुलाकात की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,‘कल तक का इंतजार करिए।’
सुषमा का यह बयान उस वक्त आया है, जब पाकिस्तानी मीडिया ने खबर दी कि इस शिखर बैठक से इतर दोनों प्रधानमंत्री बातचीत कर सकते हैं। समाचार पत्र ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक एक पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा,‘दोनों प्रधानमंत्री सैर-सपाटे (रिट्रीट) के दौरान एक दूसरे से मुखातिब होंगे।’