Sapna Choudhary, Car Accident: गुरुग्राम पुलिस ने हरियाणा की गायिका एवं डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) से क्रिसमस के दिन हुई एक वाहन दुर्घटना की जांच में शामिल होने को कहा है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में चौधरी का वाहन भी शामिल था। मामले में एसएचओ (Gurugram Police) ने कहा कि हमें एक मिनी ट्रक चालक से 25-26 दिसंबर की रात को उनके वाहन और कार के बीच दुर्घटना की शिकायत मिली है।

पुलिस का बयान: गुरुग्राम सदर के एसएचओ बी कुमार ने कहा कि हमें एक मिनी ट्रक चालक से 25-26 दिसंबर की रात को सपना चौधरी की कार से टक्कर होने की शिकायत मिली है। कार सपना चौधरी के नाम पर रजिस्टर्ड है। हालांकि अभी जांच जारी है कि उस वक्त कार में कौन था?फिलहाल शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।

National Hindi News Live Updates 4 January 2020: देश के खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्या है मामला: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सपना चौधरी के एसयूवी वाहन ने 25 और 26 दिसंबर की दरम्यानी रात को हीरो हौंडा चौक फ्लाईओवर के नीचे एक मिनी ट्रक को गलत तरीके से ओवरटेक किया था जिसके बाद ट्रक ने चौधरी के वाहन को पीछे से टक्कर मारी थी। उस समय पुलिस यह पता नहीं लगा सकी थी कि चौधरी वाहन में सवार थीं या नहीं। लेकिन बाद में ट्रक चालक द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद एसयूवी वाहन के मालिक का पता चला।


मुश्किल में हरियाणवी डांसर:
मामले में पुलिस ने इस संबंध में कैंटर चालक और सपना चौधरी को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन सपना ने मौखिक तौर पर बताया कि हादसे के वक्त वह गाड़ी में नहीं थी और पुलिस जांच में शामिल होने के लिए नहीं पहुंचीं। इसके बाद पुलिस की ओर से तीन दिन तक इंतजार करने के बाद कैंटर चालक की शिकायत पर लापरवाही से ड्राइविंग की धाराओं के सपना की गाड़ी के चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ सपना को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है।