पूरे देश में आज महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने देशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी है और प्रार्थना किया है कि भगवान शिव सभी को ज्ञान और साहस प्रदान करें। इस बीच सोशल मीडिया पर उज्जैन पुलिस के पुलिस अधीक्षक ‘शिवभक्त’ सचिन अतुलकर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे भगवान शिव के भक्त का वेश धारण कर एक गीत पर प्रदर्शन कर रहे हैं। उज्जैन पुलिस ने इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा, ” पुलिस अधीक्षक महोदय, उज्जैन सचिन अतुलकर की आईपीएस मीट भोपाल में प्रस्तुति।”

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स आईपीएस ऑफिसर की काफी तारीफ कर रहे हैं। फेसबुक यूजर शिव दयाल ने लिखा, “शिव, लय भी और प्रलय भी; कला भी और काल भी; डमरू भी और त्रिशूल भी; गंगाजल भी और विष भी! देवाधिदेव महादेव भगवान् शिव की आराधना के महादिवस, महाशिवरात्रि पर्व की आप सब को शुभकामनाएं। “हर ओर शिवम्-सत्यम-सुन्दर, हर दिशा-दिशा में हर-हर है , जड़-चेतन में अभिव्यक्त सतत्, कंकर-कंकर में शंकर है..!” हर-हर महादेव!!!”

गौरव परिहार ने लिखा, “मान – सम्मान, पद – प्रतिष्ठा, रूप – गुण यह सब उसी को मिलता है जिस पर ईश्वर की असीम कृपा होती है और हमारे शहर के माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय ऐसे ही इंसान है। बाबा महाकाल का आशीर्वाद सदा बना रहे। जय श्री महाकाल।”

हिंदू धर्म की पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव के प्राकट्य उत्सव के रूप में फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा, ‘‘ आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। बाबा भोलेनाथ के आशीर्वाद से सभी देशवासियों के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और सौभाग्य आए। ऊँ नम: शिवाय!’’

वहीं उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर कहा, ‘‘महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मैं विश्व भर के भक्त समुदाय को शुभ कामनाएं देता हूं। इस अवसर पर जब हम अपने घरों को प्रकाशित करते हैं, हम भगवान शिव से प्रार्थना करें कि वे हमें ज्ञान और साहस का आशीर्वाद दें जिससे हम अपने भीतर और बाहर की कुवृत्तियों पर विजय पा सकें। भगवान शिव हमें सत्कर्म की प्रेरणा और क्षमता दें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रार्थना करें कि हमारा जीवन खुशहाली, स्वास्थ्य, सात्विक विचारों और सत्कर्मों से प्रकाशित रहे।’’