गुजरात में चक्रवाती तूफान ‘वायु’ के मद्देनजर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है। किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए राज्य में एनडीआरएफ, वायु सेना, आर्मी व तटरक्षक बल मुस्तैद है। इस बीच गुजरात प्रशासन ने आपात स्थिति में लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
ये हेल्पलाइन नंबर 10 जिलों के लिए हैं। इससे पहले भारतीय मौसम विभाग ने राज्य में 145 से 155 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया था। जिन 10 जिलों के नंबर जारी किए गए हैं उनमें द्वारका, जामनगर, पोरबंदर, दाहोद, नवसारी, पंचमहल, छोटा उदेपुर, कच्छ, राजकोट, अरावली शामिल हैं।
द्वारका कंट्रोल रूम नंबर-02833 – 232125
जामनगर कंट्रोल रूम नंबर-0288 – 2553404
पोरबंदर कंट्रोल रूम नंबर-0286 – 2220800
दाहोद कंट्रोल रूम नंबर-02673 – 239277
नवसारी कंट्रोल रूम नंबर-+91 2637 259 401
पंचमहल कंट्रोल रूम नंबर-+91 2672 242 536
छोटा उदेपुर कंट्रोल रूम नंबर-+91 2669 233 021
कच्छ कंट्रोल रूम नंबर- 02832 – 250080
राजकोट कंट्रोल रूम नंबर-0281 – 2471573
अरावली कंट्रोल रूम नंबर-91 2774 250 221
इन हेल्पलाइन नंबर्स के जरिये लोगों की परेशानी व समस्याओं को सुनकर उन्हें दूर किया जाएगा। इसके अलावा जिला प्रशासन की तरफ से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने एक साइक्लोन वायु के लिए +91-9711077372. हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।
इस बीच गुजरात में लोगों को सुरक्षित स्थानों पहुंचाने का काम सघन रूप से जारी है। सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र से लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। सेना के 10 कॉलम पहले से ही तटीय गुजरात क्षेत्र में तैनात हैं। वहीं 24 कॉलम को स्टैंड बाय के रूप में रखा गया है।