साइक्लोन मिचौंग कल यानी कि मंगलवार को आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों से टकराने वाला है। इस तूफान की वजह से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेंगी, भारी से बहुत भारी बारिश देखने को मिलेगी और कई इलाकों में जलभराव भी हो जाएगा। इस तूफान का असर तमिलनाडु में दिखने लगा है जहां पर कई इलाकों में इतनी तेज बारिश हुई है कि सड़कों पर सैलाब आ चुका है और गाड़ियां बहती दिख रही हैं।
कितना खतरनाक होगा ये तूफान?
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि दो दिसंबर को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव वाला क्षेत्र बन गया था, उसी वजह से एक डीप डिप्रेशन क्रिएट हुआ और तूफान की सुगबुगाहट तेज हो गई। अभी के लिए अगले 12 घंटे में ये तूफान और तेज हो जाएगा और फिर पांच दिसंबर को दोपहर तक आंध्र प्रदेश से टकरा सकता है। जिस समय इस तूफान का लैंडफॉल होगा, तब आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होगी।
क्या असर पड़ा अभी तक?
इस तूफान की तीव्रता को देखते हुए साउथ सेंट्रल रेलवे ने कुल 144 ट्रेनें रद्द कर दी हैं, यहां भी 118 ट्रेनें ऐसी हैं जो लंबे रूट पर जाने वाली थीं। स्थिति को देखते हुए SDRF के 100 जवान सक्रिय कर दिए गए हैं और वे जमीन पर इस समय तैनात हैं। ये भी बताया जा रहा है कि सबसे पहले ये तूफान आंध्र प्रदेश के नेल्लोर और मछलीपट्टनम तट से टकराएगा। लैंडफॉल के समय हवा की रफ्तार 80-90 किमी प्रति घंटे रहेगी, जो बाद में 100 किमी प्रति घंटे तक जा सकती है।
कितनी फ्लाइट कैंसिल?
ये तूफान इस वजह से भी इतना डरा रहा है क्योंकि इसी वजह से सिर्फ ट्रेनें नहीं 23 उड़ानों को भी रद्द करना पड़ गया है। चेन्नई एयरपोर्ट पर इस समय 23 उड़ाने कैंसिल कर दी गई हैं, वहां से जाने वाली 11 फ्लाइट भी रद्द करनी पड़ गई हैं। वैसे जानकार बता रहे हैं कि ओडिशा में भी इस तूफान का असर देखने को मिल सकता है।
