Cyclone Gaja Today News Updates: चक्रवात तूफान ‘गाजा’ आज शाम को कुड्डालोर और पंबन के बीच पहुंचेगा जिससे तमिलनाडु में भारी बारिश होगी। राज्य सरकार द्वारा 30,000 से ज्यादा बचाव कर्मियों को स्टैंडबाय मोड रखा जाता है और पुडुचेरी और कराइकल क्षेत्रों के सभी शैक्षिक संस्थान आज बंद हैं। नौसेना के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया था कि दो भारतीय नौसेना के जहाजों-रणवीर और खानजर को ​​मानवीय सहायता और संकट से निपटने के लिए सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों के लिए तैनात किया गया है।

इसके अलावा डोर्नियर एयरक्राफ्ट और एक पी 8 आई विमान भी पुनर्जागरण, बचाव और दुर्घटना से निकालने के लिए स्टैंडबाय पर है। आईएमडी ने कुछ गाइडलाइन जारी की हैं। आज के लैंडफॉल को ध्यान में रखते हुए यह अगले 24 घंटों तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के तटों पर मछली पकड़ने की गतिविधियों को निलंबित करने का सुझाव दिया है।

Cyclone Gaja Today News Updates: Check Here

Live Blog

Cyclone Gaja Today LIVE Updates: 

20:31 (IST)15 Nov 2018
Cyclone Gaja Today LIVE Updates: रात को यहां से गुजरेगा तूफान

मौसम विभाग का कहना है कि चेन्नई से 285 किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिम खाड़ी और पड़ोसी पुडुचेरी में कराईकल के 225 किलोमीटर पूर्व से गुजर रहे तूफान के गुरुवार की रात कुड्डालोर और पामबन के बीच तट पार करने का अनुमान है।

20:22 (IST)15 Nov 2018
Cyclone Gaja Today LIVE Updates: सरकार ने दी सलाह

केद्रीय जल आयोग ने बांधों पर लगातार नजर रखने की सलाह दी है। सरकार ने तेल विपणन कंपनियों से भी बातचीत की है और उन्हें ईंधन का पर्याप्त भंडार रखने को कहा गया है। भारतीय नौसेना को भी अलर्ट कर दिया गया है।

19:47 (IST)15 Nov 2018
Cyclone Gaja Today LIVE Updates: अलर्ट पर प्रशासन

जिन इलाकों से होकर तूफान गुजरेगा, वहां भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है। ऐसे में किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारियां कर रखी हैं। प्रशासन ने राहत एवं बचाव टीम को अलर्ट कर दिया है।

19:08 (IST)15 Nov 2018
Cyclone Gaja Today LIVE Updates: 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की चल सकती हैं हवाएं

बंगाल की दक्षिणपश्चिम खाड़ी पर चक्रवात तूफान 'गाजा' पिछले 06 घंटों के दौरान 17 किमी प्रति घंटे की गति के साथ पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में आगे बढ़ रहा है, तूफान तेज हो गया है। इसकी पश्चिम की तरफ दक्षिण पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है और नागपट्टिनम के आसपास 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हवाएं चल सकती हैं। पामबान और कुड्डालोर के बीच से तमिलनाडु तट पार करने की संभावना है।

18:27 (IST)15 Nov 2018
Cyclone Gaja Today LIVE Updates: जारी किए हेल्पलाइन नंबर

तिरुवरूर जिले के डीएम ने लोगों से कहा है कि आश्रयों का प्रयोग करें। डीएम ने लोगों से टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1077 पर फोन करने को भी कहा है। इसके साथ ही लोग आपात स्थिति में लैंडलाइन नंबर 04366-226040, 226050, 226080 और 226090 पर भी फोन कर सकते हैं। कुड्डालोर जिला प्रशासन ने एक एफएम रेडियो चैनल (107.8) भी लांच किया है। ताकि अगर संचार के बाकी साधन काम करना बंद कर दें तो लोगों को इसके माध्यम से सूचना दी जा सके।

17:59 (IST)15 Nov 2018
Cyclone Gaja Today LIVE Updates: 20 सेंटीमीटर तक हो सकती है बारिश

गाजा तूफान अब 'गंभीर चक्रवात' हो गया है और तमिलनाडु के नागपट्टिनम की तरफ बढ़ रहा है। आज रात 8 से 11 बजे के बीच जमीन से टकरा सकता है। कुड्डालोर, नागपट्टिनम, कराइकल, तिरुवुरूर, तंजवुर और पुडिककोट्टई में 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इसके अलावा 20 सेमी तक बारिश हो सकती है।

17:40 (IST)15 Nov 2018
Cyclone Gaja Today LIVE Updates: 8 टीम की हैं तैनात

गाजा तूफान से निपटने के लिए प्रशासन तैयारियों के साथ ही अलर्ट पर है। इसके लिए अभी 4 एनडीआरएफ की और 4 टीएनडीआरएफ यानि कुल मिलाकर 8 टीमें तैनात की गई हैं। इसके अलावा लोगों की सुरक्षा के लिए 380 और जानवरों की सुरक्षा के लिए 159 रिस्पॉन्डर्स नियुक्त किए गए हैं।

17:30 (IST)15 Nov 2018
Cyclone Gaja Today LIVE Updates: आज ही आएगा तूफान

MET के मुताबिक गाजा साइक्लॉन आज ही जमीन से टकराएगा।

17:18 (IST)15 Nov 2018
Cyclone Gaja Today LIVE Updates: यहां शुरू हुई बारिश

गाजा तूफान की वजह से तमिलनाडु के कुड्डालोर में भारी बारिश शुरू हो गई है। गाजा साइक्लॉन की वजह से दक्षिण रेलवे ने चेन्नई-मन्नारगुड़ी एक्सप्रेस, करायकल एक्सप्रेस और त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनों का परिचालन गुरुवार को रद्द किया।

17:12 (IST)15 Nov 2018
Cyclone Gaja Today LIVE Updates: देखिए कितनी दूर है तूफान

गाजा साइकलोन तेजी से आगे बढ़ रहा है। नॉर्थ ईस्ट नागापट्टिनम से करीब 180 किलोमीटर दूर है। यह कोस्ट को आधी रात के करीब में क्रॉस करेगा।

17:01 (IST)15 Nov 2018
Cyclone Gaja Today LIVE Updates: 1,313 लोगों को किया शिफ्ट

सरकार ने कहा कि अब तक 1,313 लोगों को नागपट्टिनम जिले में राहत केंद्र में शिफ्ट कर दिया गया है। निचले इलाकों में रहने वाले सभी लोगों को जिलों में राहत केंद्रों में भेजने का काम चल रहा है। नागपट्टिनम, तिरुवुरुर, कुड्डालोर और रामानथपुरम समेत सात जिलों में शैक्षिक संस्थानों में एक दिन की छुट्टी घोषित की गई थी।