Cyclone Fani: चक्रवाती तूफान ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। सुबह तूफान करीब 245 किमी/घंटी की रफ्तार से ओडिशा के पूरी तट से टकराया। तूफान की वजह से दो लोगों की मौत हो गई। लेकिन इस तूफान के बीच ओडिशा के भुवनेश्वर में एक 32 वर्षीय महिला ने बच्ची को जन्म दिया है और उसका नाम ‘फानी’ रखा है।

महिला ने रेलवे अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया। बच्ची का जन्म सुबह करीब 11 बजकर तीन मिनट पर हुआ। बच्ची को जन्म देने वाली महिला रेलवे में कार्यरत हैं। वह रेलवे में कोच रिपयेर वर्कशॉप में काम करती हैं। डॉक्टरों ने मां और बच्ची को सुरक्षित बताया है।

बता दें कि फानी तूफान की वजह से राज्य में 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। वहीं भारी बारिश की वजह से कई इलाके पानी में डूब चुके हैं। भीषण तूफान से प्रभावित इलाकों में तमाम जगहों पर पेड़ गिरे जिसके बाद पेड़ों को हटाया जा रहा है। तूफान की वजह से दक्षिण भारत के साथ अन्य राज्यों को भी अलर्ट पर रखा गया है। अबतक करीब 12 लाख लोगों को तटीय इलाकों से दूर कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।

यही नहीं तूफान का असर यातायात पर भी पड़ा है। भुवनेश्वर एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। जबकि पश्चिम बंगाल के कोलकाता एयरपोर्ट को भी बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, फानी तूफान का मुख्य घेरा करीब 25 किलोमीटर का है। इसके असर से 150 से 175 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। कुछ स्थानों पर यह करीब 200 किमी/घंटी तक पहुंच चुकी है।