जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में एक मृत पशु को लेकर कल हालात खराब होने के बाद आज स्थिति सामान्य, लेकिन तनावपूर्ण है। इस बीच कथित घटना को लेकर बडी ब्राह्मणा इलाके में छिटपुट विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।
सांबा के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले में हालात काबू में हैं। कल लगाया गया कर्फ्यू हटा लिया गया है। जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सामान्य रूप से चल रहा है। किसी भी तरह की असामान्य स्थिति से निपटने के लिए राजमार्ग पर पुलिस एवं अर्धसैनिक बल तैनात हैं।
एहेतियातन सांबा जिले के स्कूल-कॉलेजों समेत सभी शिक्षण संस्थान आज बंद हैं। इस बीच बडी ब्राह्मणा इलाके में छिटपुट प्रदर्शन शुरू हो गया। प्रशासन की ओर से लोगों के समझाने का प्रयास जारी है।
कल जख गांव के राया मोड के नजदीक सड़क पर एक मृत पशु मिलने के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस दल पर पथवराव किया तथा सांबा की उपायुक्त शीतल नंदा के सरकारी वाहन को आग लगा दी गई। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
सांबा पुलिस के विशेष जांच दल ने धार्मिक पुस्तकों का कथित अपमान करने के लिए कल चार कबाड़ी वालों को गिरफ्तार किया।
