Train Accident News: महाराष्ट्र के नागपुर में कलमना रेलवे स्टेशन के पास CSMT शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन (ट्रेन संख्या 18029) के दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस रेल हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं हैं। कलमना रेलवे स्टेशन के पास हुए इस हादसे की वजह से ट्रेन यातायात प्रभावित हुआ है, रेलवे की टीम रिस्टोरेशन के काम में जुटी हुई है।

साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के सीनियर DCM दिलीप सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 18029 CSMT शालीमार एक्सप्रेस के दो कोच- S2 और पार्सल वैन नागपुर में कलमना रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। रेलवे प्रशासन इस ट्रेन के यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए पूरे प्रयास कर रहा है। हादसे में किसी की जान जाने की कोई खबर नहीं है। रेलवे द्वारा हादसे को लेकर एक हेल्पलाइन शुरू की गई है और यात्रियों को बुनियादी सुविधाएं दी जा रही हैं।

आनंद विहार से चलकर गाजियाबाद, गोरखपुर के रास्ते बिहार जाएगी ये 21 कोच वाली स्पेशल ट्रेन, ये रही टाइम और स्टॉपेज की डिटेल