पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में लोकपुर स्थित एकीकृत बाल विकास सेवा (आइसीडीएस) इमारत में देर रात कम से कम सात देसी बमों में विस्फोट हो गया। हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ। इस इमारत में अभी कामकाज शुरू नहीं हुआ था ।बीरभूम जिले के पुलिस अधीक्षक मुकेश ने कहा कि क्षेत्र के नोवापाड़ा इलाके में आंगनवाड़ी केंद्र के लिए निर्मित एकमंजिला मकान की एक तरफ की दीवार विस्फोट के चलते गिर गई। उन्होेने बताया कि बमों में विस्फोट बुधवार देर रात दो से ढाई बजे के बीच हुआ। पुलिस अधीक्षक ने कहा, विस्फोट उस आंगनवाड़ी इमारत के भीतर हुआ जिसमें अभी कामकाज शुरू होना था।
विस्फोट में कोई भी घायल नहीं हुआ।इस बारे में कि बम वहां कैसे पहुंचे पुलिस अधिकारी ने कहा, यह बहुत ही हैरानी की बात है। हमारा मानना है कि चंकि इमारत खाली थी किसी ने उन्हें वहां रख दिया होगा। हम इसका पता लगा रहे हैं कि वास्तव में कितने बम वहां रखे गए थे। हमारे वरिष्ठ अधिकारी जांच कर रहे हैं।
लोकपुर पुलिस थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुुसार हो सकता है कि बम विस्फोट ‘दुर्घटनावश’ हुआ हो और बमों को स्थानीय बदमाशों ने झारखंड सीमा से लगे छोड़ी गई कोयला खदानों में विस्फोट करने के लिए इमारत में छुपाया हो।
इस क्षेत्र को सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और माकपा के बीच वर्चस्व के लिए राजनीतिक मैदान माना जाता है।