CRPF, Rakshabandhan: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बाढ़ के पानी में डूबे स्थानीय लोगों की मदद के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने गुरुवार को एक मानव श्रृंखला बनाई। पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ के इस इलाके में जमकर बारिश हो रही है, जिसके चलते बाढ़ आने से बस्तर के हालात कुछ बिगड़ गए थे इसमें सुकमा के गादीरास मलगेर पुल बाढ़ के पानी में डूब गया था।
त्योहार के मौके पर लोग अपने परिजनों से मिलने एक जगह से दूसरी जगह जा रहे थे लेकिन पुल डूब जाने के कारण इसे पार करना आसान नहीं था। ऐसे में सुरक्षाकर्मी डेढ़ घंटे तक खड़े रहे और लोगों को एक-एक कर पुल पार कराया। एक स्थानीय एएनआई ने बताया, “सीआरपीएफ कर्मचारियों ने रक्षा बंधन पर अपने भाइयों से मिलने के लिए कई महिलाओं को पुल पार करने में मदद की। उन्होंने कई बच्चों को अपने कंधे पर लाद कर पुल पार कराया।”
[bc_video video_id=”6072823108001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
लगातार बारिश के कारण छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ आ गई है। निचले इलाकों से लोगों को बचाव दलों द्वारा सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है क्योंकि ज़्यादातर क्षेत्रों में बाढ़ की संभावना है। बाढ़ की वजह से अंदुरूनी इलाकों का सड़क संपर्क टूटा हुआ है।