नक्सलाइट राज्य छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने मंगलवार को एक वारदात को अंजाम दिया। नक्सलियों ने बीजापुर के तीमापुर गांव में नक्सलियों ने सीआरपीएफ टीम पर हमला कर दिया,
जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया है जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। कई घंटे चली मुठभेड़ के बाद नक्सली फरार होने में सफल रहे।
सूत्रों की मानें तो यह हमला मंगलवार दोपहर का है।
जब केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक टीम बीजापुर जिले के तीमापुर गांव में छानबीन कर रही थी। इसी दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर सीआरपीएफ टीम पर हमला बोल दिया।