भले ही उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य में कानून का राज होने का दावा करते हों लेकिन धरातल पर ऐसा होता दिख नहीं रहा है। पुलिस के खौफ को धता बता बुलंदशहर में कुछ अपराधियों ने घटना की जानकारी लेने पहुंचे पत्रकारों को ही पीट दिया। इतना ही नहीं अपराधियों ने पुलिस के सामने ही पत्रकारों को तू करेगा कवरेज कहते हुए गंदी-गंदी गाली देना शुरू कर दिया।
दरअसल शुक्रवार को बुलंदशहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या की सूचना स्थानीय पत्रकारों को मिली। इसके बाद पत्रकार जैसे ही घटना की जानकारी लेने पहुंचे तो युवक के परिजनों और कुछ आसामाजिक लोगों ने उनलोगों पर हमला कर दिया। हालांकि इस दौरान वहां मौजूद रही पुलिस पूरी तरह से मूकदर्शक बनी रही। पत्रकारों को हमला कर रहे लोगों ने भद्दी भद्दी गालियां भी दी।
मुख्यमंत्री योगी के राज में पत्रकारों पर फिर हुआ जानलेवा हमला, UP पुलिस मूकदर्शक बनकर खड़ी रही #UttarPradesh #Bulandshahr @bulandshahrpol pic.twitter.com/oIJN93kzLE
— News24 (@news24tvchannel) March 27, 2021
पीड़ित पत्रकार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मुझे हत्या की सूचना मिली थी लेकिन जैसे ही मैं वहां पहुंचा तो मुझे पता चला कि यह आत्महत्या थी। इसके बाद जब मैं और जानकारी जुटाने लगाने लगा तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने तू करेगा कवरेज कहकर मेरे ऊपर हमला करना शुरू कर दिया। साथ ही पत्रकार ने कहा कि पुलिस सामने मौजूद थी लेकिन इसके बावजूद भी उनलोगों ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहां मौजूद अन्य पत्रकारों ने इस घटना को लेकर कहा कि अगर समाज में पत्रकार ही सुरक्षित नहीं रहेंगे तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रह सकता है।
हालांकि बुलंदशहर पुलिस ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीती रात थाना कोतवाली नगर क्षेत्रअंतर्गत मौहल्ला ईंटारोड़ी निवासी शिवकुमार के पुत्र द्वारा आत्महत्या कर ली गई थी। पत्रकार द्वारा मृतक के घर पहुंचकर असंवेदनशील व्यवहार किए जाने पर मृतक के परिजनों द्वारा विरोध किया गया था, जिस पर परिजन एवं पत्रकार में कहासुनी हुई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में अभीतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।