क्रिकेटर युवराज सिंह 30 नवंबर को अभिनेत्री हेजल कीच के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। गुरुवार को युवराज संसद में नजर आए। उनके हाथ में शादी का कार्ड था और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे थे। खबर है कि युवराज ने पीएम मोदी को शादी में शरीक होने का न्योता दिया है। युवराज और हेजल की शादी दो बार होगी। 30 नवंबर को वह चंडीगढ़ के एक गुरुद्वारे में शादी करेंगे क्योंकि यहां उनका परिवार और गुरुजी रहते हैं, इसके बाद 2 दिसंबर को हिंदू रीति-रिवाजों से गोवा में विवाह होगा। दोनों ने 11 नवंबर को बाली में सगाई की थी। बताया जा रहा है कि युवराज ने भारतीय क्रिकेट टीम को भी बुलावा भेजा है। शादी के बाद 5 दिसंबर को छत्तरपुर के फॉर्म हाउस में संगीत का आयोजन होगा। इसके बाद दिल्ली के सेवन स्टार होटल में 7 दिसंबर को शानदार रिसेप्शन भी होगा, जिसमें देश भर के नामी राजनेता, खिलाड़ी और बालीवुड सितारे शामिल होंगे।
युवराज ने दो हफ्ते पहले अपनी मंगेतर हेजल के साथ शादी से पहले एक डिनर पार्टी भी दी थी। युवराज की शादी के कार्ड में कार्टून और इलस्ट्रेशन का प्रयोग किया गया है। उनकी शादी का थीम भी अनोखा है, इसे नाम दिया गया है ‘युवराज-हेजल प्रीमियर लीग’। युवराज ने कपिल शर्मा के शो पर अपनी प्रेम कहानी के बारे में दुनिया को बताया था। बकौल युवराज, ‘तीन साल तक इंतजार करने के बाद और 7-8 बार कॉफी पीने का वादा कर पीछे हटने के बाद हेजल कीच राजी हुई थीं। लेकिन फिर फोन स्विच ऑफ कर बैठ गईं।’

फिर युवी ने हेजल को लिखा कि उन्हें एक बीमारी हो गई है, तब जवाब में हेजल ने गुड लक कहा था। युवराज सिंह को यह बात अटपटी लगी। हेजल ने फोन बंद कर दिया था और दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी। युवराज सिंह ने भी फेसबुक से हेजल को अनफ्रेंड कर दिया था। एक दिन युवराज की मुलाकात दोनों के कॉमन फ्रेंड से हुई, तो युवी ने उसे हेजल से दूर रहने की सलाह दी।

युवी ने कहा कि ”हेजल ने मुझे तीन साल तक घास नहीं डाली, लेकिन मुझे शादी इसी से करनी है।” कुछ दिन बाद हेजल ने फेसबुक पर फिर से युवी को एड किया और साल भर दोनों दोस्त बनकर मिलते रहे। साढ़े चार साल की जान-पहचान के बाद दोनों ने शादी के बंधन में बंंधने का फैसला किया।

