हाल में एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ। वीडियो में झारखंड के मंत्री कांग्रेस के मुस्लिम विधायक पर ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के लिए दबाव बनाते दिखे। बताया जाता है वायरल वीडियो प्रदेश विधानसभा के बाहर का है जिसमें भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री सीपी सिंह कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का हाथ पकड़कर कह रहे हैं, ‘मैं तो कह रहा हूं कि इरफान भाई एक बार जोर से जय श्री राम का नारा लगाएं।’ मंत्री ने विधायक की नकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद कहा, ‘मैं डरा नहीं रहा हूं। तेरे पूर्वज भी जय श्री राम वाले थे। इसे भुलाओ मत। आपके पूर्वज भी जय श्री राम के थे। आपके पूर्वज बाबर नहीं थे।’
वायरल वीडियो जब राष्ट्रीय मीडिया में आया तो सीपी सिंह ने अंग्रेजी अखबार द टेलीग्राफ से कहा, ‘मैंने जय श्री राम का नारा लगवाने के लिए अंसारी पर दबाव नहीं बनाया।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं सभी धर्मों, धार्मिक स्थलों और सभी धर्मों से जुड़े स्थानों का सम्मान करता हूं। राम हो या अल्लाह…ईश्वर एक है। तो मैं किसी पर जय श्री राम का नारा लगाने के लिए दबाव कैसे बना सकता हूं? संदर्भ को समझे बिना इसे हवा दी गई। मैं उनकी (अंसारी) धार्मिक स्वतंत्रता का सम्मान करता हूं। अंसारी और मैं हल्के-फुल्के पल साझा करते रहते हैं।’
वहीं वायरल वीडियो पर कांग्रेस विधायक अंसारी ने टेलीग्राफ से कहा, ‘जब मैंने मीडिया हाउस के फोन कॉल रिसीव करना शुरू किया, तो मैं चकित रह गया कि मुझे जय श्री राम का नारा बोलने के लिए मजबूर किया गया। हम दोनों एक अच्छे रिश्ते का लुत्फ उठाते हैं। हम दोनों तो एक-दूसरे की टांग खिंचाई करते रहते हैं। सीपी सिंह मेरे बड़े भाई की तरह हैं। मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है।’
वायरल वीडियो यहां देखें-