सबसे पहले डीजे का ट्वीट। डीजे ने कथित रूप से कुंभ स्नान का एक फोटो चिपकाया है, जिसमें सफेद लंगोटधारियों का हुजूम गंगा नहा रहा है। फोटो पर टिप्पणी हैः विदेशी भौंचक्के हैं कि हम भारतीय अपने मास्क किस जगह बांधते हैं। प्रख्यात पत्रकार शेखर गुप्ता का व्यंग्य जरा गहरा है। लिखते हैः इट हैपेन्स ओन्ली इन इंडिया…कि कुंभ मेला और चुनावी रैलियां जारी हैं, जबकि सीबीएसई के दसवीं के इम्तहान रद्द हो गए और बारहवीं के स्थगित।

किण्डा जोई नाम के ट्विटर एकाउंट ने बॉलीवुड फिल्म का स्टिल फोटो डाला है। फोटो में आमिर खान को कक्षा दस का छात्र बताया गया है और आर माधवन को कक्षा 12 का छात्र। माधवन के बाप के रूप में परीक्षित साहनी को दिखाया गया है, जो कि दसवीं के छात्र आमिर से कह रहा हैः हाथ जोड़कर गुजारिश है आपसे, दूर रहिए मेरे बेटे से।

क्या देश में कोविड वैक्सीन की किल्लत है? इसका जवाब कोई सत्ताधारी तो देगा नहीं, भले ही सरकार वैक्सीन इम्पोर्ट करने जा रही हो। लेकिन, चोरी की वैक्सीन के ग्राहक संभवतः उपलब्ध हैं। संभवतः इसी बात का इशारा टाइम्स ऑफ इंडिया के इस ट्वीट से होता है, जिसमें बताया गया है कि राजस्थान में एक कोल्ड स्टोर से वैक्सीन के 350 डोज़ गुम हो गए।

तभी तो स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने साफ कह दिया है कि हमने तो वैक्सीन दे दी हैं। आगे की जिम्मेदारी राज्यों की है। एक ट्वीट में वे लिखते हैः वैक्सीन की कहीं कोई किल्लत नहीं है। भारत सरकार ने सभी राज्यों को वैक्सीन दे दी हैं। अब यह राज्य सरकारों का दायित्व है कि वे टीकाकरण केंद्रों को समयबद्ध तरीके से वैक्सीन उपलब्ध कराएं।

कांग्रेस के पास खुशियां जताने के मौके इन दिनों कम ही आ पाते हैं। सो, केंद्र ने जब सीबीएसई की परीक्षाएं रद्द/स्थगित कीं तो उसने इसमें खुशी के लिए अवसर पैदा कर लिया।

पार्टी ने ट्वीट किया कि परीक्षाओं की बाबत यह मांग राहुल और प्रियंका ने की थी। हिन्दुस्तान टाइम्स ने कांग्रेस की बात पर ट्वीट भी डाल दी।