Delhi News Today: इंडिया गठबंधन का घटक दल होने के बाद भी दिल्ली कांग्रेस के नेता लगातार आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रहे हैं। अब कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेताओं में शामिल पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल पर बड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल को तो कोर्ट ने कह दिया था न कि आप मुख्यमंत्री बनने लायक नहीं हो…”

न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में उन्होंने महिला मुख्यमंत्री को लेकर किए गए सवाल पर कहा, “AAP ने महिला मुख्यमंत्री दी है, क्या दिया है, उससे क्या होता है, वो तो मुख्यमंत्री क्या काम करेंगे, उससे पता चलेगा लेकिन ये तो कोई मुख्यमंत्री थोड़ी हैं, ये तो टेंपरेरी अरेंजमेंट है।”

संदीप दीक्षित ने आगे कहा, “ये तो खुद ही इन्होंने कह दिया है कि हम एक आध – दो महीने, तीन महीने, चार महीने बाद जब चुनाव होगा और अगर आम आदमी पार्टी फिर से जीतकर आती है तो फिर अरविंद केजरीवाल बन जाएंगे।”

Explained: दिल्ली में समय से पहले हो सकते हैं विधानसभा चुनाव? क्या कहता है कानून

‘मुख्यमंत्री पद छोड़कर केजरीवाल ने नहीं किया कोई त्याग’

संदीप दीक्षित ने कहा, “अरविंद केजरीवाल को तो कोर्ट ने कह दिया था न कि आप मुख्यमंत्री बनने लायक नहीं हो… ये बात वो कहते नहीं हैं लेकिन बेल मिलते समय कोर्ट ने कह दिया कि आप मुख्यमंत्री बतौर रह तो सकते हो उसका कोई काम नहीं कर सकते तो इनके लिए तो मजबूरी हो गई थी मुख्यमंत्री बदलना। ये कोई इनकी तरफ से त्याग थोड़ी था।”

उन्होंने आगे कहा, “अब ठीक है, अपना जो विश्वसनीय है, लगता है कि हुकुम मैं दिया करूंगा और काम ये करेंगी और इससे कोई सरकार बदलेगी नहीं, काम का तरीका बदलेगा नहीं क्योंकि आपने देखा होगा, आज से एक आध साल पहले केजरीवाल तब भी किसी फाइल पर साइन नहीं करते थे। सारे घोटाले, सारी बदमाशियों की फाइलों पर तो इनके मंत्री साइन करते थे। खुद तो मतलब मियां मिट्ठू बने अलग बैठे रहते थे, वहीं आज भी करेंगे। पहले प्रत्यक्ष रूप से उनके दस्तखत नहीं होते थे, आज अप्रत्यक्ष रूप से उनके दस्तखत नहीं होंगे लेकिन हुकुम, कमांड वही देंगे, जितनी डील होगी, किसको कॉन्ट्रैक्ट मिलना है, कहां पैसा जाना है, वो सारे निर्णय केजरीवाल ही करेंगे।”