सांसद जया बच्चन ने बुधवार को राज्य सभा में भाषा और धर्म के नाम पर बंटवारे पर चिंता जताई। उन्होंने कहाकि देश में एक और बंटवारा होने जा रहा है। मगर, यह बंटवारा किसी विदेशी के कारण नहीं, बल्कि अपने देश के लोगों द्वारा ही किया जा रहा है। जाति और धर्म के आधार पर अब देश विभाजन के मुहाने पर खड़ा हो गया है।
Jaya Bachchan in RS: There is going to be another partition in country, not by foreigners but by our own people on basis of religion & caste
— ANI (@ANI_news) March 16, 2016
जया ने कहा,’हमने अंग्रेजों को देश से बाहर भगा दिया। लेकिन अब हम किसे बाहर भगाएं। सब अपने ही लोग हैं। पहले देश में केवल चार हिससे उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम थे। अब दक्षिण में पांच राज्य है। आंध्र प्रदेश से अलग होकर तेलंगाना बन गया। उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड बन गया। झारखंड बिहार से बन गया। देश में एक और विभाजन होने वाला है। इस बार विदेशियों द्वारा नहीं बल्कि हमारे अपने ही लोगों के चलते ऐसा होगा।’