भारतीय क्षेत्रीय नौवहन उपग्रह प्रणाली के पांचवें उपग्रह आइआरएनएसए 1-ई के प्रक्षेपण के लिए ध्रुवीय प्रक्षेपण यान पीएसएलएवी सी-31 की 48 घंटों की उलटी गिनती शुरू हो गई है। इसका 20 जनवरी को श्रीहरिकोटा के अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपण किया जाएगा।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 48 घंटों की उलटी गिनती सोमवार सुबह 9:31 बजे शुरू हुई। इसरो ने यहां से करीब सौ किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा से 20 जनवरी को सुबह 9:31 बजे आइआरएनएसए 1-ई का प्रक्षेपण निर्धारित किया है। इस शृंखला का पांचवां नौवहन उपग्रह आइआरएनएसए 1-ई दो तरह के पेलोड नेविगेशन और रेंजिंग से लैस है। नेविगेशन पेलोड उपयोगकर्ताओं के लिए नौवहन सिग्नल प्रसारित करेगा। यह एल-5 बैंड और एस बैंड में काम करेगा। यह 1,425 किलो भार ले जाएगा।

इसरो ने इससे पहले आइआरएनएसए 1-ए एक जुलाई, 2013 को प्रक्षेपित किया था जबकि आइआरएनएसए 1-बी चार अप्रैल, 2014 को प्रक्षेपित किया गया था। आइआरएनएसए 1-सी को 16 अक्तूबर, 2014 को और आइआरएनएसए 1-डी को 28 मार्च, 2015 को प्रक्षेपित किया गया था।