कोरोना विषाणु संक्रमण महामारी शुरू होने के बाद पहली बार किसी सप्ताह दिन में भारत में सबसे अधिक संक्रमण मामले सामने आए हैं। वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक 28 जुलाई से 4 अगस्त के सप्ताह के दौरान भारत में संक्रमण के कुल 3,72,589 मामले सामने आए हैं। वहीं, अमेरिका में 3,57,958 नए मामले ही दर्ज किए गए हैं।
संक्रमण के मामलों में साप्ताहिक वृद्धि में फिलीपींस और कोलंबिया के बाद भारत सबसे अधिक तेजी से बढ़ रहा है। भारत में सप्ताहिक वृद्धि 25 फीसद है जबकि फिलीपींस 27 फीसद और कोलंबिया 28 फीसद की दर से बढ़ रहा है। अमेरिका में संक्रमण के मामलों की साप्ताहिक वृद्धि आठ फीसद, ब्राजील में 11 फीसद, रूस में चार फीसद, दक्षिण अफ्रीका में 12 फीसद, मैक्सिकों में 10 फीसद, पेरू में 11 फीसद और चिली में तीन फीसद साप्ताहिक वृद्धि है।
अकेले भारत में दस फीसद से अधिक मामले
दुनिया में कोरोना विषाणु संक्रमण के कुल मामले 1,82,82,504 से अधिक हो गए हैं। अकेले भारत में दस फीसद से अधिक मामले हैं। देश में मंगलवार सुबह तक संक्रमण के कुल मामले 18,55,745 तक पहुंच गए थे। वहीं, एक चौथाई से अधिक मामले अमेरिका से और 15 फीसद मामले ब्राजील से आए हैं। यानी दुनिया के संक्रमण के मामलों का 50 फीसद अमेरिका, ब्राजील और भारत में है।
पड़ोसी देशों में स्थिति बेहतर
भारत के मुकाबले पड़ोसी देश में कोरोना विषाणु संक्रमण की बेहतर स्थिति में हैं। पाकिस्तान में सप्ताहिक वृद्धि में दो फीसद और बांग्लोदश में छह फीसद है। पाकिस्तान में संक्रमण के कुल मामले 2,80,461 और बांग्लोदश में 2,42,102 है। इसके अलावा अन्य पड़ोसी देश जैसे नेपाल, श्रीलंका, भूटान आदि में बहुत कम मामले हैं।
दुनिया में मौत की संख्या 6.90 लाख पार
दुनिया में कोरोना विषाणु संक्रमण की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या 6.90 लाख से अधिक हो गई है। इन 6.90 लाख मौतों में से सबसे अधिक 1.55 लाख से अधिक मौतें अकेले अमेरिका में हुई हैं। इसके बाद 94 हजार से अधिक मौतें ब्राजील में हो चुकी हैं। मेक्सिको में 48 हजार से अधिक, ब्रिटेन में 46 हजार से अधिक और भारत में 38 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।
शीर्ष दस देशों में साप्ताहिक वृद्धि
देश कुल मामले साप्ताहिक वृद्धि वृद्धि दर
अमेरिका 46,89,951 3,57,958 8 फीसद
ब्राजील 27,50,318 2,67,127 11 फीसद
भारत 18,55,745 3,72,589 25 फीसद
रूस 8,54,641 32,581 4 फीसद
द. अफ्रीका 5,16,862 57,101 12 फीसद
मैक्सिको 4,43,813 41,116 10 फीसद
पेरू 4,33,100 43,383 11 फीसद
चिली 3,61,493 11,693 3 फीसद
कोलंबिया 3 ,27,850 70,749 28 फीसद
ईरान 3,12,035 15,762 5 फीसद
(नोट : 28 जुलाई से बदलाव)

