अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कोरोना वायरस से निपटने के लिए ‘बाबा सहवाग’ ने आशीर्वाद दिया है और साथ ही कोरोना को भी जाने के लिए कहा है। अपनी बल्लेबाजी और सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए मशहूर वीरेंद्र सहवाग का यह मजाक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

दरअसल, दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग एक हास्य व्यंग्य शो होस्ट करते है जिसमें उनके हर एपिसोड में नए नए अवतार होते है। शुक्रवार सुबह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई है जिसके बाद अपने शो में वीरेंद्र सहवाग ने बाबा का गेटअप धारण किया है और बन गए है ‘बाबा सहवाग’। ट्वीटर पर बाबा अवतार में फ़ोटो शेयर करते हुए ‘बाबा सहवाग’ ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कोरोना से निपटने के लिए आशीर्वाद दिया है।

वीरेंद्र सहवाग की इस तस्वीर पर उनके फैन्स और ट्विटर यूजर चुटकियां ले रहे है और मीम्स भी बना रहे है। एक यूजर ने किसी सन्यासी के डांस का वीडियो कमेंट करते हुए उसमें सन्यासी को डोनाल्ड ट्रंप कहकर संबोधित किया और कहा कि अब बाबा सहवाग से आशीर्वाद मिलने के बाद ट्रम्प ऐसे नाच रहें होंगे।

वहीं एक ट्विटर यूजर ने लालू प्रसाद यादव की फ़ोटो वाला मीम फ़ोटो कमेंट करते हुए बाबा सहवाग की तारीफ की, और इस तस्वीर में लालू प्रसाद यादव सहवाग को कह रहे है- “तुम बहुत अच्छी फ़ोटो पोस्ट किए हो ये लो जामुन खाओ”

एक और हास्यास्पद कमेंट करते हुए ट्विटर यूजर ने बाबा सहवाग से आशीर्वाद मांगा और लिखा की प्रभु समस्त कोरोना संक्रमित लोगों को आपसे आशीर्वाद चाहिए।

जहां बाबा सहवाग ने ट्रम्प को कोरोना से निपटने के लिए आशीर्वाद दिया है वहीं एक यूजर ने कमेंट किया कि आपने यह आशीर्वाद कोरोना से निपटने के लिए दिया है या निपटाने के लिए।