देश भर में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने नई ए़डवाजरी जारी की है। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में सभी रेस्तरां 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कहने के बावजूद अलग नहीं रहने वालों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कुल 10 मरीज हैं। हमारे पास क्वेरेंटाइन करने के लिए कुल 768 बेड की कैपेसिटी है जिसमें से 711 बेड खाली हैं।
केजरीवाल ने कहा कि रेस्टॉरेंट में बैठकर खाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। टेक अवे और डिलवरी पर बैन नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि क्वैरेंटाइन लिए कहे गए लोगों से घर रहने की अपील की गई है क्योंकि ये लोग और लोगों को बीमारी फैला सकते हैं। इसलिए उन्हें घर रहने के लिए कहा गया है। अगर उन्हें ऐसा नहीं किया गया तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा, हो सकता है आपको गिरफ्तार भी किया जा सकता है।
Coronavirus को फैलने से रोकने के लिए आज कई और कदम उठाए #DelhiFightsCorona https://t.co/5S6Ga2Jlsn
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 19, 2020
उन्होंने कहा कि स्थिति को समझते हुए घर पर रहें और कम स कम घर निकले। उन्होंने कहा कि निजी कंपनियों से गुजारिश है कि वह अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहें। सबसे ज्यादा ऐहतियात सीनियर सीटिजन लोगों को बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 50 से ज्यादा लोगों की गेदरिंग की परमिशन नहीं दी जाएगी।
सफदरजंग में आत्महत्या के मामले पर उन्होंने कहा कि आपको घबराने की जरूरत या डरने की जरूरत नहीं है। लोग कोरोना से ठीक हो रहे हैं। ऐसा नहीं है कि आपको कोरोना वायरस का संक्रमण है तो आप मर जाएंगे। कुछ मामलों में मौत हो रही है लेकिन आपको बचने की जरूरत है। केजरीवाल ने कहा कि सब लोग स्वस्थ्य रहे ऐसी हमारी कामना है।