Corona Vaccine Updates Live: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वैक्सीन को लेकर कम कवरेज वाले जिलों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रिव्यू मीटिंग करने वाले हैं। इसमें जिलों के डीएम शामिल होंगे। बताया गया है कि इस मीटिंग में उस जिले के प्रतिनिधि शामिल होंगे जहां पर अभी 50 फीसदी से कम टीकाकरण हो पाया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को केंद्र के नि:शुल्क माध्यम और प्रत्यक्ष राज्य खरीदारी श्रेणी के जरिए कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक करीब 114 करोड़ से अधिक खुराक मुहैया कराई जा चुकी हैं।
मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी 14.68 करोड़ (14,68,60,146) से अधिक खुराक उपलब्ध हैं, जिनका अभी इस्तेमाल नहीं किया गया है।
मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरण की गति को तेज करने और इसके दायरे का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है। उसने कहा कि अधिक टीकों की उपलब्धता, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए टीकों की उपलब्धता की अग्रिम जानकारी और टीकों की आपूर्ति श्रृंखला को सुव्यवस्थित करके टीकाकरण अभियान को तेज किया गया है।
सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन अभियान के तहत हम एक दिन में करीब-करीब ढाई करोड़ वैक्सीन डोज लगाकर दिखा चुके हैं। ये दिखाता है कि हमारी कैपेबिलिटी क्या है, हमारा सामर्थ्य क्या है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को उन 40 से अधिक जिलों के जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं जिन जिलों में कम संख्या में लोगों का कोविड-19 रोधी टीकाकरण हुआ है। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हो रही इस बैठक में उन जिलों के अधिकारी शामिल हैं जहां पर 50 फीसदी से भी कम पात्र लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक मिली है और दूसरी खुराक लगवाने वाले लोगों की संख्या भी जहां पर कम है।
अब हर उस घर में दस्तक दी जाएगी जहां अब तक कोविड वैक्सीन की दोनों डोज़ नहीं लगी है। अब हर घर टीका, घर-घर टीका इस जज्बे के साथ हम सबको घर-घर पहुंचना है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आपके सामने एक चुनौती अफवाह और लोगों में भ्रम की स्थिति भी है। इसका समाधान है कि लोगों को ज़्यादा से ज़्यादा जागरुक किया जाए। आप धर्मगुरुओं के छोटे वीडियो बनाएं ताकि धर्मगुरु उन्हें समझाएं। मैंने वैक्सीन के लिए लोगों को जागरुक करने के लिए धर्मगुरुओं से मदद की अपील की थी: PM मोदी
आशा कर्मचारियों ने कोरोना के दौरान बहुत काम किया। उनका योगदान वैक्सिनेशन में भी अमूल्य है। दूर-दराज के इलाकों में भी उनकी वजह से वैक्सिनेशन संभव हो पाया हैः पीएम मोदी
मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण मुहिम के सार्वभौमीकरण के तहत केंद्र सरकार देश में टीका निर्माताओं द्वारा बनाए जा रहे टीकों की 75 प्रतिशत खेप खरीदकर राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को नि:शुल्क टीके उपलब्ध करा रही है।
भारत सरकार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 के टीके मुफ्त में उपलब्ध कराकर उनकी मदद कर रही है।