Corona Vaccine Updates Live: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वैक्सीन को लेकर कम कवरेज वाले जिलों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रिव्यू मीटिंग करने वाले हैं। इसमें जिलों के डीएम शामिल होंगे। बताया गया है कि इस मीटिंग में उस जिले के प्रतिनिधि शामिल होंगे जहां पर अभी 50 फीसदी से कम टीकाकरण हो पाया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को केंद्र के नि:शुल्क माध्यम और प्रत्यक्ष राज्य खरीदारी श्रेणी के जरिए कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक करीब 114 करोड़ से अधिक खुराक मुहैया कराई जा चुकी हैं।

मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी 14.68 करोड़ (14,68,60,146) से अधिक खुराक उपलब्ध हैं, जिनका अभी इस्तेमाल नहीं किया गया है।

मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरण की गति को तेज करने और इसके दायरे का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है। उसने कहा कि अधिक टीकों की उपलब्धता, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए टीकों की उपलब्धता की अग्रिम जानकारी और टीकों की आपूर्ति श्रृंखला को सुव्यवस्थित करके टीकाकरण अभियान को तेज किया गया है।

Live Updates
15:24 (IST) 3 Nov 2021
क्या बोले मोदी

सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन अभियान के तहत हम एक दिन में करीब-करीब ढाई करोड़ वैक्सीन डोज लगाकर दिखा चुके हैं। ये दिखाता है कि हमारी कैपेबिलिटी क्या है, हमारा सामर्थ्य क्या है- पीएम मोदी

14:11 (IST) 3 Nov 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को उन 40 से अधिक जिलों के जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं जिन जिलों में कम संख्या में लोगों का कोविड-19 रोधी टीकाकरण हुआ है। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हो रही इस बैठक में उन जिलों के अधिकारी शामिल हैं जहां पर 50 फीसदी से भी कम पात्र लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक मिली है और दूसरी खुराक लगवाने वाले लोगों की संख्या भी जहां पर कम है।

13:59 (IST) 3 Nov 2021

अब हर उस घर में दस्तक दी जाएगी जहां अब तक कोविड वैक्सीन की दोनों डोज़ नहीं लगी है। अब हर घर टीका, घर-घर टीका इस जज्बे के साथ हम सबको घर-घर पहुंचना है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

13:55 (IST) 3 Nov 2021
मोदी बोले-

आपके सामने एक चुनौती अफवाह और लोगों में भ्रम की स्थिति भी है। इसका समाधान है कि लोगों को ज़्यादा से ज़्यादा जागरुक किया जाए। आप धर्मगुरुओं के छोटे वीडियो बनाएं ताकि धर्मगुरु उन्हें समझाएं। मैंने वैक्सीन के लिए लोगों को जागरुक करने के लिए धर्मगुरुओं से मदद की अपील की थी: PM मोदी

13:35 (IST) 3 Nov 2021
क्या बोले पीएम मोदी

आशा कर्मचारियों ने कोरोना के दौरान बहुत काम किया। उनका योगदान वैक्सिनेशन में भी अमूल्य है। दूर-दराज के इलाकों में भी उनकी वजह से वैक्सिनेशन संभव हो पाया हैः पीएम मोदी

13:08 (IST) 3 Nov 2021
केंद्रीय मंत्रालय ने यह बताया

मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण मुहिम के सार्वभौमीकरण के तहत केंद्र सरकार देश में टीका निर्माताओं द्वारा बनाए जा रहे टीकों की 75 प्रतिशत खेप खरीदकर राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को नि:शुल्क टीके उपलब्ध करा रही है।

13:07 (IST) 3 Nov 2021
राज्यों की मदद कर रही केंद्र सरकार

भारत सरकार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 के टीके मुफ्त में उपलब्ध कराकर उनकी मदद कर रही है।