देश के कई हिस्सों में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में भी केसों की संख्या बढ़ रही है। इस बार बच्चों में ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं। कई स्कूलों में बच्चे और शिक्षक दोनों संक्रमित पाए गए हैं। इसी को लेकर दिल्ली एनसीआर अलर्ट मोड पर दिख रहा है। वहीं एक्सपर्ट का कहना है कि संक्रमण से उबरने के बाद लोगों की आंखों और त्वचा पर असर पड़ रहा है।

NCR अलर्ट मोड पर- नोएडा और गाजियाबाद में कोरोना के मामले बढ़ने पर योगी सरकार अलर्ट दिख रही है। राज्य सरकार ने सभी एनसीआर जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। सरकार की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी ने नोएडा और गाजियाबाद में कोविड पॉजिटिव मरीजों के नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रशासन को पूरी तरह से सतर्क और तैयार रहने के लिए कहा है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट- कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों में कई तरह की पोस्ट कोविड समस्याओं को देखा गया है। जिसमें सांस फूलना, आंखों की बीमारी, मांसपेशियों में कमजोरी, वजन घटना या बढ़ना, नींद में कमी जैसी समस्याएं शामिल हैं। एक्सपर्ट की मानें तो अभी भले ही मामले कम हों लेकिन लंबे समय तक कोविड के कई स्वरूप अलग-अलग लक्षणों के साथ देखे गए हैं।

पीटीआई के अनुसार आकाश हेल्थकेयर में आंतरिक चिकित्सा विभाग के प्रमुख डॉ राकेश पंडित ने कहा है कि 25 से 50 वर्ष के आयु वर्ग के लोग कोविड से लंबे समय तक प्रभावित रहे हैं। इनमें सांस फूलने की समस्या लंबे समय तक देखी गई है। इसके अलावा कुछ लोगों में त्वचा संबंधी और आखों से संबंधित समस्या का भी पता चला है। वहीं कुछ का वजन लगभग 15 से 20 किलो तक कम हो गया। इसके अलावा कुछ लोगों को भूख न लगने की परेशानी का भी सामना करना पड़ा है।

वर्तमान में क्या हैं हालात- भारत में शुक्रवार को 975 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। जिससे अब तक कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 4,30,40,947 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश ने पिछले 24 घंटों में कोविड से चार लोगों की मौत हुई है। जिससे कुल मरने वालों की संख्या 5,21,747 हो गई है।