भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के एक नए रूप BA.1, डेल्टा को रिप्लेस करके तेजी से उसकी जगह ले रहा है। इसे ओमिक्रोन का भाई कहा जा रहा है। भारतीय वैज्ञानिकों के अनुसार ओमिक्रोन वैरिएंट की उप वंशावली, BA.1, महाराष्ट्र और कुछ अन्य राज्यों में डेल्टा की जगह लेता हुआ दिख रहा है।

वैज्ञानिक इसके जीनोम सीक्वेंसिंग करने में जुटे हैं, ताकि और जानकारी सामने आ सके। मिली जानकारी के अनुसार कोरोना का ओमिक्रोन वैरिएंट भारत में अपना रुप बदलता दिख रहा है, उसी का एक और रूप जिसे BA.1 कहा जा रहा है, तेजी से भारत में फैल रहा है।

टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक वरिष्ठ वैज्ञानिक के हवाले से कहा- “दैनिक ​​​​नमूनों के कुछ अनुक्रमण में, हमें मूल ओमिक्रोन स्ट्रेन की तुलना में अब अधिक BA.1 उप-वंश की उपस्थिति देखने को मिल रही है।” वैज्ञानिक ने कहा कि चूंकि यह भी ओमिक्रोन का ही एक रूप है, इसलिए इसे भी ओमिक्रोन पॉजिटिव माना जाता रहा है।

ओमिक्रोन के दो और उप-वंश भी हैं- BA.2 और BA.3। हालांकि, भारत में BA.2 की उपस्थिति बहुत कम है और BA.3 की अभी तक देश में पहचान नहीं हो पाई है। ओमिक्रोन वैरिएंट बहुत तेजी से फैलता है और देश में कोरोना के मामले में वृद्धि के लिए भी जिम्मेदार माना जा रहा है। हालांकि राहत की बात ये है कि इसमें अभी तक हल्के लक्षण दिख रहे हैं, जिससे मरीजों को अस्पताल जाने की जरूरत कम पड़ रही है।

बता दें कि भारत में सोमवार को 1,79,723 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 7,23,619 पहुंच गई है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 13.29 प्रतिशत तक पहुंच गई। वहीं पिछले 24 घंटों में 146 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो गई है।

इसके अलावा ओमिक्रोन मामले की संख्या भी बढ़कर 4,033 हो गई है। सोमवार को भी महाराष्ट्र ही इस मामले में शीर्ष पर रहा है, जहां ओमिक्रोन के कुल 1,216 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं देश में मार्च में तीसरी लहर आने की बात कही जा रही है।