ओमीक्रोन के खतरे के बीच एक दिन में 22 हजार से ज्यादा नए मामले आने से सरकार अब सख्त होती दिख रही है। केंद्र सरकार ने इस मामले पर राज्यों को हिदायतें जारी की है। केंद्र सरकार ने शनिवार को राज्यों से अस्थायी अस्पताल बनाने और विशेष टीमें बनाने के लिए कहा गया है।

शनिवार को पिछले 24 घंटों में 22,775 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर डेटा इंगित करता है कि नई दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसी घनी आबादी वाले महानगरों में सबसे तेज वृद्धि देखी जा रही है। भारत में पिछले साल जब कोरोना की भीषण लहर थी, तब नए मामलों की दैनिक औसत संख्या लगभग 400,000 थी।

तब से कोरोना के मामलों में काफी गिरावट दर्ज की गई है। कई महीनों तक एक दिन में 10 हजार से कम केस ही सामने आए थे, लेकिन अब फिर से मामले बढ़ने लगे हैं। अब, अधिकारियों और चिकित्सा विशेषज्ञों को डर है कि ओमीक्रोन के कारण तीसरी लहर आ सकती है। इसी के लिए सरकार अब राज्यों से तैयारियों पर जोर देने की बात कह रही है। केंद्र सरकार राज्यों को लगातार इसीलिए हिदायतें जारी कर रही है।

सभी मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को तेजी से उन्नत करने के महत्व पर फिर से जोर देना अनिवार्य है। केंद्र ने यह भी कहा कि मामले बढ़ने पर राज्य कोविड अस्पतालों से जुड़े होटल और अन्य आवासों को फिर से भी जोड़ने पर विचार कर सकती है। जैसे पहले भी हुआ है।

उन्होंने कहा कि यह विशेष रूप से महत्वपूर्ण है कि सभी राज्य अपने होम आइसोलेशन प्रोटोकॉल और फील्ड स्तर पर इसकी निगरानी करें। भूषण ने राज्यों से यह भी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है कि मौजूदा कोविड समर्पित स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे पर दोबारा गौर किया जाए और इसके तेजी से संचालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए।